मोटेरा टेस्ट मैच में उतरते ही ईशांत के नाम दर्ज होगी एक खास उपलब्धी, ऐसा करने वाले बनेंगे भारत के सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज

 
मोटेरा टेस्ट मैच में उतरते ही ईशांत के नाम दर्ज होगी एक खास उपलब्धी, ऐसा करने वाले बनेंगे भारत के सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा, अहमदाबाद में आज से पिंक बॉल टेस्ट की शुरूआत होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच का ये डे-नाईट टेस्ट मैच कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है. नए नवेले मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. तीसरा टेस्ट मैच भारत के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज ईशांत शर्मा के करियर में मिल का पत्थर साबित होने जा रहा है, दरअसल ईशांत अभी 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और मोटेरा उनका 100 वां मुकाबला होगा. अगर इशांत मोटेरा में खेलते हैं तो पूर्व गेंदबाज कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएँगे. इसके साथ ही वे भारत के लिए 100 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले 11 वें खिलाड़ी होंगे

ईशांत शर्मा ने अपना टेस्ट डेब्यू 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में किया था. 32 साल के ईशांत ने अबतक 99 टेस्ट मैचों में 302 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस दौरान 11 बार पारी में पांच विकेट और एक बार टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हैं.

ज़हीर खान के इस रिकॉर्ड पर रहेगी नज़र

इशांत तीसरे टेस्ट मैच में अपने नाम नया कीर्तिमान बना सकते हैं. पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान का रिकॉर्ड उनके निशाने पर होगा. ज़हीर ने अपने टेस्ट करियर में 92 टेस्ट में 32.9 की औसत से 311 विकेट झटके हैं, वही इशांत के नाम अभी 302 विकेट हैं. अगर इशांत मोटेरा में अपने गेंदबाजी से जीत के नायक बनते हैं तो एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now

विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात

इशांत क्रिकेट के सबसे लम्बे फोर्मेट में भारत के सीनियर पेसर हैं, उनके 100 वें टेस्ट से पहले कप्तान कोहली ने अंडर 19 के दिनों का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा,"मुझे नेट्स और ट्रायल्स में आने वाला लंबा-लम्बा आदमी याद है. उन्होंने सही ठिकानों में गेंद को पिच किया और बल्लेबाजों को बहुत परेशानी हुई और चयनकर्ता तुरंत प्रभावित हुए, उन्होंने तब से उस सीज़न से राज्य की टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया था और हम तब से रूम पार्टनर हैं, और जब से हमने एक साथ खेलना शुरू किया है तब से हम करीबी दोस्त हैं. इसलिए ईशांत का 100 टेस्ट खेलना मेरे लिए भी उतना ही खुशी का पल है,उसे शुभकामनाएँ". विराट के अनुसार किसी गेंदबाज का 100 टेस्ट मैच खेलना किसी बल्लेबाज द्वारा 150 टेस्ट खेलने के बराबर है.

लॉर्ड्स टेस्ट और ऑस्ट्रलियाई दौरे पर दिखाई थी काबिलियत

इशांत ने अपना टेस्ट डेब्यू राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में किया था. 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए ऐतिहासिक लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत के नायक बने थें. उस मैच की चौथी पारी में 7-74 के आंकड़े के साथ इशांत ने अंग्रेजी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी. 2007-08 में अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान, इशांत की आग उगलती गेंदों ने रिकी पोंटिंग को नाको चने चबवा दिए थे.

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी 2007-08 के ऑस्ट्रलियाई दौरे को याद करते हुए कहा कि "ईशांत 100 टेस्ट मैच खेलने के हकदार थे. इशांत की मेरी पहली याद रिकी पोंटिंग को किया गया वह यादगार स्पेल हैं जहाँ पोंटिंग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जिस तरह से वह बड़े इनस्विंगर के साथ चल रहे थे. आज के सभी तेज गेंदबाजों को यह देखना होगा कि ईशांत सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं और उन्होंने खुद को योग्य बनाया है."

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में बनकर तैयार, राष्ट्रपति कोविंद कल करेंगे उद्घाटन

Tags

Share this story