ISL 2022: 3 साल बाद दर्शकों उठाएंगे मैच का लुत्फ,यहां देखें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट

 
ISL 2022: 3 साल बाद दर्शकों उठाएंगे मैच का लुत्फ,यहां देखें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट

भारतीय फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (ISL 2022) एक बार फिर से 9वें सीजन के साथ वापस आ गया है. आईएसएल 2022-23 की शुरूआत 7 अक्टूबर 2022 को होगी. टूर्नामेंट में इस साल 11 टीमें भाग ले रही है. पहला मैच पिछले साल के रनर-अप केरला ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच शाम को 7:30 बजे शुरू होगा.

ISL 2022: 3 साल बाद दर्शकों उठाएंगे मैच का लुत्फ,यहां देखें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट

ISL 2022 के बारे में महत्वपूर्ण बातें

  • आइएसएल में कुल 127 मैच खेले जाएंगे।
  • मार्च 2023 में प्ले-ऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल होने से पहले सीजन का अंतिम मैच 23-26 फरवरी, 2023 को खेला जाएगा।
  • प्ले आफ के नियम में बदलाव हुआ है। शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुचेगी, जबकि तीसरे व छठे स्थान पर रहने वाली टीमें चौथे व पांचवें स्थान की टीमों से भिड़ेगी।
  • केरला ब्लास्टर्स तीसरी बार उपविजेता का खिताब जीत कीर्तिमान बनाया है।
  • प्रत्येक क्लब 20 मैच खेलेंगे, 10 घर में तथा 10 घर से बाहर।
  • 26 फरवरी को लीग चरण खत्म हो जाएगा।
ISL 2022: 3 साल बाद दर्शकों उठाएंगे मैच का लुत्फ,यहां देखें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट

यहां लाइव देख सकेंगे मैच

इंडियन सुपर लीग के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स 2 पर लाइव दिखाएं जाएंगे इसे लोग टीवी पर देख सकते हैं. वहीं इसे आप अपने मोबाइल पर Disney plus hotstar पर देख सकते हैं.

आइएसएल की टीमें व स्टेडियम

क्लब स्टेडियम

ISL 2022: 6 टीमें खेलेगी नॉकआउट मैच

  • जमशेदपुर एफसी - जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
  • एटीके मोहन बागान - साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
  • बेंगलुरु- श्री कांतीरवा स्टेडियम, बेंगलुरु
  • चेन्नई- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
  • बंगाल- साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
  • एफसी गोवा-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, मडगांव
  • हैदराबाद-जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम, हैदराबाद
  • केरल ब्लास्टर्स-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, कोच्चि
  • मुंबई सिटी-मुंबई फुटबॉल एरिना, मुंबई
  • नार्थईस्ट यूनाइटेड -इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम, गुवाहाटी
  • ओडिशा-कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर

इंडियन सुपर लीग में इस साल फॉर्मेट में बदलाव किया गया है. इस साल से कुल 6 टीमें नॉकआउट मैच खेलेगी जिसमें जीतने वाली सेमिफाइनल खेलेगी और अंत में ज्यादा मैच जीतने वाली दो टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story