comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलISL 2022: फुटबॉल के महाकुंभ में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे ये विदेशी खिलाड़ी,यहां देखें पूरी लिस्ट

ISL 2022: फुटबॉल के महाकुंभ में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे ये विदेशी खिलाड़ी,यहां देखें पूरी लिस्ट

Published Date:

ISL 2022: आप सभी को आने वाले समय में खेल के मैदान पर काफी बड़े-बड़े टूर्नामेंट देखने को मिलने वाले हैं. ऐसे में भारतीय फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (ISL 2022) एक बार फिर से 9वें सीजन के साथ वापस आ गया है. आईएसएल 2022-23 की शुरूआत 7 अक्टूबर 2022 को होगी. टूर्नामेंट में इस साल 11 टीमें भाग ले रही है. 

पहला मैच केरला बलास्टर्स और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच

इस लीग में देश विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे. इस सीजन का पहला मैच 7 अक्टूबर को पिछले साल के रनर-अप केरला ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच होगा. ये मैच शाम को 7:30 बजे शुरू होगा. तो इस लीग के शुरू होने से पहले हम आपको सभी टीमों के कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से आईएसएल में धमाका मचा दिया है.

ISL 2022 में इन विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

  • एटीके मोहन बागान
ISL 2022

फ्लोरेंटिन पोग्बा (सेंटर-बैक), ब्रेंडन हैमिल (सेंटर-बैक), कार्ल मैकहुग (डिफेंसिव मिडफील्डर), जोनी कौको (मिडफील्डर), ह्यूगो बौमस (अटैकिंग मिडफील्डर), दिमित्री पेट्राटोस (सेंटर-फॉरवर्ड).

  • बेंगलुरु एफसी

एलन कोस्टा (सेंटर-बैक), अलेक्जेंडर जोवानोविक (सेंटर-बैक), ब्रूनो रामिरेस (सेंट्रल मिडफील्डर), जावी हर्नांडेज़ (अटैकिंग मिडफील्डर), प्रिंस इबारा (सेंटर-फॉरवर्ड), रॉय कृष्णा (सेंटर-फॉरवर्ड)।

  • चेन्नईयिन एफसी

फालौ डायग्ने (सेंटर-बैक), वफा हखमनेशी (सेंटर-बैक), जूलियस डुकर (डिफेंसिव मिडफील्डर), नासिर एल खयाती (अटैकिंग मिडफील्डर), क्वामे करिकरी (सेंटर-फॉरवर्ड), पेटार स्लिस्कोविक (सेंटर-फॉरवर्ड)।

  • ईस्ट बंगाल

चारलाम्बोस क्यारीकू (राइट-बैक), इवान गोंजालेज (सेंटर-बैक), एलेक्स लीमा (डिफेंसिव मिडफील्डर), जॉर्डन ओ’डोहर्टी (सेंट्रल मिडफील्डर), एलियांड्रो (सेंटर-फॉरवर्ड), एलीटन सिल्वा (सेंटर-फॉरवर्ड)।

  • एफसी गोवा

मार्क वैलिएंटे (सेंटर-बैक), फारेस अर्नौट (सेंटर-बैक), एडु बेदिया (डिफेंसिव मिडफील्डर), इकर ग्वारोट्सेना (लेफ्ट विंगर), नोआ सदाओई (लेफ्ट विंगर), अल्वारो वाजक्वेज (सेंटर-फॉरवर्ड)।

  • हैदराबाद एफसी

ओडेई ओनाइंडिया (सेंटर-बैक), बोरजा हेरेरा (राइट-बैक), जोआओ विक्टर (डिफेंसिव मिडफील्डर), जोएल चियानिस (राइट विंगर), जावी सिवेरियो (सेंटर फॉरवर्ड), बार्थोलोम्यू ओगबेचे (सेंटर-फॉरवर्ड)।

  • जमशेदपुर एफसी

एली सबिया (सेंटर-बैक), पीटर हार्टले (सेंटर-बैक), वेलिंगटन प्रियोरी (सेंट्रल मिडफील्डर), जे इमैनुएल-थॉमस (सेंटर-फॉरवर्ड), डेनियल चीमा चुकु (सेंटर-फॉरवर्ड), हैरी सॉयर (सेंटर-फॉरवर्ड)।

केरल ब्लास्टर्स

मार्को लेस्कोविक (सेंटर-बैक), विक्टर मोंगिल (सेंटर-बैक), एड्रियन लूना (अटैकिंग मिडफील्डर), इवान कलियुजनी (सेंट्रल मिडफील्डर), एपोस्टोलोस गियानौ (सेंटर फॉरवर्ड), दिमित्रियोस डायमांटाकोस (सेंटर-फॉरवर्ड)।

  • मुंबई सिटी एफसी

मोर्टाडा फॉल (सेंटर-बैक), रोस्टिन ग्रिफिथ्स (सेंटर-बैक), अहमद जाहौह (डिफेंसिव मिडफील्डर), अल्बर्टो नोगुएरा (अटैकिंग मिडफील्डर), जॉर्ज परेरा डियाज (सेंटर-फॉरवर्ड), ग्रेग स्टीवर्ट (सेंटर-फॉरवर्ड)।

  • नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी

माइकल जैकबसन (सेंटर-बैक), एरोन इवांस (सेंटर-बैक), जॉन गजटानागा (सेंट्रल मिडफील्डर), रोमेन फिलिपोटॉक्स (राइट मिडफील्डर), स्ली (सेंटर-फॉरवर्ड), मैट डर्बीशायर (सेंटर-फॉरवर्ड)।

  • ओडिशा एफसी

कार्लोस डेलगाडो (सेंटर-बैक), ओसामा मलिक (डिफेंसिव मिडफील्डर), शाऊल क्रेस्पो (सेंट्रल मिडफील्ड), विक्टर रोड्रिग्ज (लेफ्ट विंगर), डिएगो मौरिसियो (सेंटे-फॉरवर्ड), पेड्रो मार्टिन (सेंटर-फॉरवर्ड)।

ये भी पढ़ें : ISL 2022 में ये गोलकीपर दिखाएंगे जलवा, जानें इनके धामाकेदार आंकड़े

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि का होगा मंगल, और किसका होगा अमंगल? जानें हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Greater Noida: ग्रेनो प्राधिकरण के 38 आवासीय भूखंडों का हुआ ई-ऑक्शन, लगी जमकर बोली

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज यानी सोमवार...

स्वयं ने सुगम्य पारिवारिक शौचालय परियोजना के लिए NHFDC के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली, सामान्य रूप से चलने-फिरने में असक्षम लोगों...

Monika Choudhary निकल गईं सपना से आगे, सफेद-लाल सूट पहन स्टेज पर लगाए शहद से मीठे ठुमके

हरियाणा की मशहूर स्टेज मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) को...

Aamrapali Dubey की चिकनी कमर पकड़ Nirahua ने किया रोमांस, आप भी देखें विस्फोटक डांस

अम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी काफी...

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...