ISL 2022: क्या ये 5 टीम अपनी बादशाहत रख पाएंगी कायम, या मिलेगा कोई नया चैंपियन, देखें विनर्स की लिस्ट

 
ISL 2022: क्या ये 5 टीम अपनी बादशाहत रख पाएंगी कायम, या मिलेगा कोई नया चैंपियन, देखें विनर्स की लिस्ट

इंडियन सुपर लीग (ISL 2022)  का 9वां सीजन धूम मचाने आ रहा है. आईएसएल 2022-23 की शुरूआत 7 अक्टूबर 2022 से होने वाली है. इस टूर्नामेंट में इस साल 11 टीमें भाग ले रही है. इस टूर्नामेंट के दौरान फुटबॉल फैंस को जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. इस बार 11 टीमें ट्रॉफी अपने नाम करने के मकसद से मैदान पर उतरेंगी लेकिन ये ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

आज हम आपको बताने वाले हैं कि अब तक वो कौन-कौन सी टीमें है. जिन्होंने इंडियन सुपर लीग (ISL 2022) में अपने धाकेदार खेला का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है. अब तक हुए 8 सीजन नें 5 टीमें आईएसएल का खिताब जीत चकी हैं. जिसमें से ATK मोहन बगान ने तीन और चेन्नईयिन एफसी ने सबसे ज्यादा दो बार ट्रॉफी जीती है.

WhatsApp Group Join Now

अब तक के ISL चैंपियनंस

  • ATK मोहन बगान - (2014 ISL)
  • चेन्नईयिन एफसी - (2015 ISL)
  • ATK मोहन बगान - (2016 IS)
  • चेन्नईयिन एफसी - (2017-18 IS)
  • बेंगलुरु एफसी - (2018-19 ISL)
  • ATK मोहन बागान - (2019 ISL)
  • मुंबई सिटी एफसी - (2020-21 ISL)
  • हैदराबाद एफसी - (2021-22 ISL)
ISL 2022: क्या ये 5 टीम अपनी बादशाहत रख पाएंगी कायम, या मिलेगा कोई नया चैंपियन, देखें विनर्स की लिस्ट

8- हैदराबाद एफसी - (2021-22 ISL)

हैदराबाद एफसी ने 2019 में इंडियन सुपर लीग में डेब्यू किया था. ISL के 8वें सीजन में हैदराबाद एफसी ने फाइनल मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को हराकर आईएसएल 2021-22 का खिताब जीता. इस फाइनल मैच में दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ खेला. जहां हैदराबाद ने पेनल्टी शूटआउट में मैच को 3-1 से जीतकर खिताब पर कब्जा अपने नाम किया.

7 - मुंबई सिटी एफसी - (2020-21 ISL)

मुंबई सिटी एफसी ने इस साल एटीके मोहन बागान को हराकर ट्रॉफी जीती थी. मुंबई सिटी एफसी ने इस मैच को 2-1 जीत लिया था. इससे पहले टीम ने सेमीफाइनल में एफसी गोवा से 2-2 का ड्रा खेला और पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से जीत के पहली बार फाइनल में जगह बनाई.

6 - ATK मोहन बागान - (2019 ISL)

ATK मोहन बागान ने फाइनल मैच में चेन्नईयिन एफसी को हराकार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था. ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा था. ATK मोहन बागान को पहले लेग के सेमीफाइनल में ATK को बेंगलुरू एफसी के हाथों 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन होम लीग में जीत हासिल करते हुए उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी.

5 - बेंगलुरु एफसी - (2018-19 ISL)

बेंगलुरु एफसी को कप्तान सुनिल छेत्री ने साल 2018-19 के सीजन में खिताब दिलाकर विजेता बनाया. इस फाइनल मैच में आखिरकार 117वें मिनट में कॉर्नर किक के जरिए बेंगलुरू एफसी ने गोल कर खिताब अपने नाम किया. ये साल इस टीम के लिए सबसे ज्यादा शानदार रहा था.

ISL 2022: क्या ये 5 टीम अपनी बादशाहत रख पाएंगी कायम, या मिलेगा कोई नया चैंपियन, देखें विनर्स की लिस्ट

4 - चेन्नईयिन एफसी - (2017-18 IS)

आईएसएल में इस साल दो नई टीमें बेंगलुरु एफसी और जमशेदपुर एफसी को एशियन फुटबॉल कॉनफेडरेशन (AFC) से मान्यता मिली. चेन्नईयिन एफसी ने सेमीफाइमल में एफसी गोवा (FC Goa) को 4-1 हराया और फाइनल में बेंगलुरु एफसी को आसानी से 3-1 से हराकर आईएसएल खिताब अपने नाम किया.

3 - ATK मोहन बगान - (2016 IS)

इस साल ATK मोहन बगान चैपिंयन बना. ATK ने फाइनल में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट के बाद खिताब जीत लिया. इसके साथ ही इस टीम ने दूसरी बार आईएसएल का खिताब अपने नाम किया था.

2 - चेन्नईयिन एफसी - (2015 ISL)

चेन्नईयिन एफसी ने 2015 के सीज़न में धमाकेदार खेल दिखाते हुए आईएसएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी. चेन्नईयिन एफसी ने सेमीफाइनल में एटलेटिको डी कोलकाता को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और खिताबी मुकाबले में एफसी गोवा को हराकर ताज अपने नाम किया.

1 - ATK मोहन बगान - (2014 ISL)

आईसीएल की शुरूआत साल 2014 में हुई थी. तब इस ट्रॉफी का पहला विजेता ATK मोहन बगान बना था. जहां ATK मोहन बागान का सामना केरल ब्लास्टर्स एफसी से हुआ था. ATK को फाइनल मुक़ाबले में भारतीय मिडफील्डर मोहम्मद रफीक ने गोल कर आईएसएल का पहला चैंपियन बनाया था.

ये भी पढ़ें : ISL 2022 में ये गोलकीपर दिखाएंगे जलवा, जानें इनके धामाकेदार आंकड़े

Tags

Share this story