Virat Kohli को चुका हुआ कहना होगा हास्यास्पद,पढ़िए फिंच का पूरा बयान

 
Virat Kohli को चुका हुआ कहना होगा हास्यास्पद,पढ़िए फिंच का पूरा बयान

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने सीरीज की पूर्व संध्या पर सोमवार को कहा कि विराट कोहली को चुकता करने के लिए किसी बेहद साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी और भारत के पूर्व कप्तान (Virat Kohli) ने पिछले 15 वर्षों जो कुछ हासिल किया उसे देखते हुए उन्हें चुका हुआ कहना 'हास्यास्पद' होगा।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा.

क्या कहा फिंच ने विराट के बारे में

फिंच ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वह लाजवाब हैं और उन्होंने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली (Virat Kohli) को चुकता करने के लिए किसी साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी। पिछले 15 वर्षों में उन्होंने दिखाया है कि वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक हैं। विशेषकर टी20 क्रिकेट में वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने खेल को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और जब आपको उनका सामना करना होता है तो आप अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करते हैं।'

WhatsApp Group Join Now

मोहाली में ऐसा है Virat Kohli का रिकार्ड

विराट ने इस मैदान पर तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 13 मैच खेले हैं और इस दौरान 64.27 की औसत से उन्होंने इस मैदान पर 707 रन बनाए हैं। विराट ने 2016 में इस मैदान पर वनडे इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी। यहां विराट ने दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें एक में उन्हें बैटिंग करने का मौका भी नहीं मिला था।

हमारा लक्ष्य विश्व कप जीतना है

ऑस्ट्रेलिया अगले महीने स्वदेश में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर इस सीरीज में उतरेगा। वहां परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न होंगी। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगा। फिंच ने कहा, 'हम जो भी फैसला करेंगे हमारी एक नजर विश्व कप पर होगी। हमने कल यहां विकेट देखा था और ऐसा लग रहा था कि उसमें थोड़ी घास है। मोहाली में हम जानते हैं कि गेंद स्विंग कर सकती है, इसलिए मुझे लगता है कि अपने फोकस के मामले में हम अधिक संकीर्ण नहीं होंगे।'

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम को मिली नई जर्सी,BCCI ने ट्वीट कर की लॉन्च

Tags

Share this story