क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना संबंध है। यह सामंजस्य पटौदी परिवार से ही शुरू हो गया था। हाल में ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी इसका जीता जागता उदाहरण है।
अब भारतीय क्रिकेट टीम में उभर रहे केएल राहुल भी जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ अपने रिलेशनशिप को किया ऑफिशियल (सोर्स- इंस्टाग्राम @rahulkl) पर जग जाहिर किया है।
केएल राहुल और आथिया शेट्टी के बारे में मीडिया कई बार खबरें दे चुका है। यह दोनों कई बार घूमते हुए मीडिया के कैमरों के सामने भी आए थे। हालांकि आथिया शेट्टी के जन्मदिन में उनके ब्वॉयफ्रेंड केएल राहुल ने खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने आथिया को बर्थडे विश के साथ उनके लिए अपने प्यार का भी इजहार किया है। दिलचस्प वाकया तो तब हुआ जब उनके साथी क्रिकेटर मंदीप सिंह ने आथिया को भाभी जी भी कहा।
केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर आथिया शेट्टी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए हार्ट इमोजी के साथ लिखा कि, हैप्पी बर्थडे माइ लव (Happy Birthday My Love)।’ उनके इस पोस्ट पर उनके कई साथी क्रिकेटर्स और बॉलीवुड जगत के बड़े-बड़े चेहरों ने कमेंट किया है। इसके साथ ही केएल राहुल ने आज अपने रिश्ते को आथिया के साथ ऑफिशियल कर दिया है।