Rahul Dravid: टीम इंडिया इस समय न्यजीलैंड के दौरे पर है. जहां टीम तीन मैचों की वनडे सीरीजी में 1-0 से पिछड़ चुकी है. अब सीरीज बराबर करने के लिए उसे अंतिम मैच किसी भी कीमत पर जीतना होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया की कोचिंग का जिम्मा वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के कंधों पर है. वो इसलिए की टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) को आराम दिया गया है.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल व अन्य समेत कोच राहुल द्रविड़ को भी रेस्ट दिया गया था और उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को मौका दिया गया था. जिसके बाद से ही कोच को आराम देने पर कई सारे सवाल उठाए जा रहे हैं.
कोच पर बोले जडेजा
इसी कड़ी में अब अजय जडेजा भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने बीसीसीआई द्वारा कोच राहुल को आराम देने की खिलाफत की है. जडेजा से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री भी इस पर सवाल उठा चुके हैं. जहां उनका मानना था कि कोच को आराम की क्या जरूरत वो कौनसा मैच खेलता हैं.

जडेजा का राहुल पर कटाक्ष
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान प्राइम वीडियो पर बात करते हुए अजय जडेजा ने कोच राहुल द्रविड़ पर ब्रेक लेने के लिए बयान दिया. उन्होंने कहा कि आईपीएल के दौरान भारतीय टीम के कोच को 2 महीने का आराम मिलता है वो काफी है और ऐसे में बीच में टीम का साथ नहीं छोड़ना चाहिए.
जडेजा ने आगे कहा कि, आईपीएल में आपको दो-ढाई महीने का ब्रेक मिलता है. मेरा मतलब है कि वे मेरे दोस्त हैं विक्रम राठौर साथ खेले हैं। द्रविड़ भारत के लिए एक महान क्रिकेटर रहे हैं. मेरा मतलब है, उनके लिए कोई अनादर नहीं है, लेकिन यह एक ऐसा काम है, जिसे आप कुछ सालों तक करते हैं और आप खिलाड़ियों की तरह सब कुछ दे देते हैं. इसलिए आप ब्रेक मत लीजिए, अगर कुछ बड़ा नहीं है तो.

जडेजा यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे कई भारतीय खिलाड़ी भी हैं जो कि न्यूजीलैंड दौरे के बाद सीधे बांग्लादेश जाएंगे तो कोच ऐसा क्यों नहीं कर सकते. कोच को भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो