IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच हुई टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कई पूराने रिकॉर्ड टूटे और कई नए रिकॉर्ड खिलाड़ियों ने बनाए. ये टेस्ट मैच भारत (India) की श्रीलंका (Sri Lanka) पर जीत के साथ-साथ कई नए कीर्तिमानों के लिए भी जाना जाएगा.
इसी कड़ी में भारतीय तेज गेंदबाज और श्रीलंका टेस्ट सीरीज के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट अपने नाम करने का भी एक रिकॉर्ड बनाया है. बुमराह ने साथ ही भारतीय सरजमीं पर पहली बार एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
बुमराह ने बेंगलूरु टेस्ट की पहली पारी में 10 ओवर में 2.40 की बेहतरीन औसत से 24 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह हिला कर रख दिया. बुमराह ने कुशल मेंडिस 2 लाहिरु थिरिमाने 8, एंजेलो मैथ्यूज 43, लसिथ एम्बुलडेनिया 1, और निरोशन डिकवेला 21 को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए. बुमराह ने श्रीलंका की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों को क्रीज पर ठहरने का कोई मौका नहीं दिया और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
बुमराह ने इंडिया के लिए 29 टेस्ट मैच खेलते हुए 123 विकेट लिए है. बुमराह ने 70 वनडे में 117 विकेट हासिल किए है. टी-20 क्रिकेट की बात करें तो बुमराह ने 57 मैचों में 67 विकेट अपने नाम किया है. बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलूरू टेस्ट मैच में 300 इंटरनेशन विकेट पूरे करते हुए भारत के लिए कुल 307 विकेट ले लिए हैं.