Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के अनुभवी और डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंडिया की जर्सी में देखने के लिए उनके फैंस तरस गए हैं. वो टीम से काफी लंबे समय से पीठ की चोट के चलते बाहर चल रहे हैं. उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सलेक्ट किया गया था. जिसके बाद उनको फिटनेस के चलते बाहर कर दिया गया था.
आपको बता दें कि हाल ही में चयनकर्तान चेतन शर्मा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि जसप्रीत बुमराह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया में उनको चुना जाए ये कैसे संवभ होगा. जबकि एनसीए में बुमराह काफी लंबे समय से अपनी फिटनेस प्राप्त करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. जिसके बाबजूद कई बार कहा गया कि बुमराह फिट हैं लेकिन उनको इस बाद भी टीम में जगह नहीं दी गई है.
बुमराह को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह
आपको बता दें कि बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों और वनडे सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान किया गया. जिसमें किसी भी टीम में जसप्रीत बुमराह को चयनकर्ताओं ने जगह नहीं दी है. इस वनडे सीरीज के खत्म होते ही सीधे भारत के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले जसप्रीत बुमराह को कोई भी मैच खेलने के लिए नहीं मिलेगा. ऐसे में बुमराह सीधा आईपीएल में ही वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं.

पूरी तरह फिट नहीं है बुमराह
क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो करीब पांच महीने तक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से बाहर रहने के बावजूद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने बुमराह को टीम मेंशामिल होने की अनुमति नहीं दी है. एनसीए की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हैं.
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दस दिनों में बुमराह ने बेंगलुरु में बीसीसीआई के कुछ अभ्यास मैचों में भाग लिया है. अब ये अफवाह है या सच इसके पता तो आने वाले समय में ही लगेगा. बुमराह के बाद जडेजा भी चोटिल होकर बाहर हुए थे. जिन्होंने सर्जरी के बाद टीम में वापसी कर ली है.
देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह सीधा आईपीएल में ही खेलेंगे या नहीं. ऐसे में टीम प्रशासन उनके आईपीएल वर्कलोड पर नजर रखेगा. बीसीसीआई उनके चोट से उबरने की निगरानी करने का प्रयास कर रही है. बुमराह को पीठ में स्ट्रेट फ्रेक्चर हुआ था. जिसका इलाज सिर्फ आराम बताया गया था.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill vs Virat Kohli- कोहली और गिल में से कौन है क्रिकेट का किंग, जानें