Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी चोट को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. बुमराह काफी टाइम से चोट से उभर रहे हैं. लेकिन उन्होंने अब तक अपनी फिटनेस हासिल नहीं की है. अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आने वाले सीजन को लेकर उनकी चर्चा हो रही है. दरअसल जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उससे पहले भी जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद बाहर हो गए थे. उन्हें पीठ में दर्द था. जिसके बाद उनका कई बार टीम में शामिल होना संभव हुआ. लेकिन वो टीम में आते-आते बच गए. अब उनके आईपीएल 2023 में खेलने की उम्मीद भी कम नजर आ रहीं हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस को निराशा हाथ लग सकती है. जसप्रीत बुमराह टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं. अब वो टीम के लिए नहीं खेलते हैं तो ये मुंबई के लिए बड़े घाटे का सौदा होगा.
बीसीसीआई ने कहा लंबे समय तक बाहर रहेंग
आपको बता दें कि क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बुमराह की चोट काफी गंभीर है. ऐसे में बीसीसीआई के हवाले से मिल रही खबरों के अनुसार बुमराह आने वाले महीनों में क्रिकेट का एक बड़ा हिस्सा मिस कर सकते हैं. ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि वो डब्ल्यूटीसी के फाइनल से भी बाहर हो सकते हैं.
रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट करना चाहती है. बीसीसीआई उसकी चोट के बारे में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. अभी बुमराह असहज महसूस कर रहे हैं. ऐसे में वो बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में कुछ और समय बिताते हुए नजर आएंगे.

मुंबई के लिए बुमराह बने बड़ा झटका
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था. टीम बॉटम की 2 टीमों में थी. ऐसे में अब जसप्रीत बुमराह के बिना खेलना टीम के लिए घातक साबित हो सकता है. आईपीएल 2022 में 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत हासिल की थीं.
बीसीसीआई उनके चोट से उबरने की निगरानी करने का प्रयास कर रही है. बुमराह को पीठ में स्ट्रेट फ्रेक्चर हुआ था. जिसका इलाज सिर्फ आराम बताया गया था. अब बुमराह कब तक फिट होकर मैदान पर वापस आते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill vs Virat Kohli- कोहली और गिल में से कौन है क्रिकेट का किंग, जानें