Jay Shah ने भारत-पाक मैच के दौरान तिरंगा थामने से किया इंकार,विपक्ष ने साधा निशाना,यहां देखें वायरल वीडियो

 
Jay Shah ने भारत-पाक मैच के दौरान तिरंगा थामने से किया इंकार,विपक्ष ने साधा निशाना,यहां देखें वायरल वीडियो

एशिया कप (Asia Cup 2022) के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जिस अंदाज में जीत दर्ज की, उसने देखने वालों का दिल भी जीत लिया। जीत के उस पल के बाद से हर तरफ जश्न का माहौल है। मगर इस बीच एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे लेकर भारतीय फैंस में ना सिर्फ नाराजगी है बल्कि सोशल मीडिया पर वह अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। ये वीडियो जुड़ा है बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेक्रेटरी Jay Shah से।जानते हैं वीडियो में ऐसा क्या है और क्यों गुस्सा जाहिर कर रहे हैं भारतीय फैंस-

क्या है Jay Shah के वायरल वीडियो में

html

भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए जय शाह भी वहां मौजूद थे। भारतीय टीम की जीत के बाद फैंस की तरह वह भी खूब खूब दिखाई दे रहे थे और तालियां बजा रहे थे। इस बीच उनके बगल में खड़े एक व्यक्ति ने तिरंगा थमाने की कोशिश की, लेकिन Jay Shah ने तिरंगा पकड़ने से इंकार कर दिया। वह फिर से ताली बजाने लगे। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कुछ लोगों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर भी कटाक्ष किया है।

WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस ने साधा निशाना

html

विपक्ष के नेताओं ने न केवल इसे शेयर किया बल्कि मुद्दा भी बनाने की कोशिश की। कांग्रेस और टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के लीडर्स ने वायरल क्लिप के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र Jay Shah पर निशाना साधा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट में मामले से जुड़ा वीडियो साझा करते हुए बीसीसीआई को टैग किया और तंज कसा, "मेरे पास पापा हैं, तिरंगा अपने पास रखो।

html

इस बीच, शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ''हाथ में हो तिरंगा - हमारे संकल्प और देश के लिए निष्ठा का प्रतीक है। इस तरीके से तिरंगे को झटकना… यह देश की 133 करोड़ आबादी का अपमान है।'' एक अन्य ट्वीट में वह बोलीं, ''एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के अध्यक्ष के तौर पर तटस्थ रहने का मतलब किसी भी देश के ध्वज का अनादर करना नहीं है, खासकर अपने खुद के---।

ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो

Tags

Share this story