Women's World Cup 2022: झूलन ने ओपनर शेफाली को लेकर कही ये बड़ी बात, गुरुवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा इंडिया

 
Women's World Cup 2022: झूलन ने ओपनर शेफाली को लेकर कही ये बड़ी बात, गुरुवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा इंडिया

इंडियन टीम ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्डकप (Women's Cricket World Cup 2022) के अपने पहले मैच में भले ही पाकिस्तान को 107 रनों से रौंद दिया हो लेकिन भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों का प्रर्दशन बेहद ही निराशाजनक रहा था।

ऐसे में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का आउट ऑफ फॉर्म होना टीम के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। वर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खाता भी नहीं खोल पाईं थीं। शेफाली के बल्ले से लंबे वक्त से रन नहीं निकले हैं। जिसको लेकर उनकी आलोचना हो रही है। अब शेफाली के सपोर्ट में टीम की अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) उतर आईं हैं।

शेफाली जल्दी रन बनाएंगी - झूलन

झूलन गोस्वामी ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को अटेंड करते हुए कहा कि, मुझे यकीन है शेफाली जल्दी ही फॉर्म में लौटेंगी। वो नेट्स पर खूब पसीना बहा रही है और अच्छी बल्लेबाजी भी कर रही है । शेफाली को सिर्फ एक बड़ी पारी की जरूरत है। ऐसा होते ही वो अच्छा प्रदर्शन करेगी और खूब रन बनाएगी।

WhatsApp Group Join Now

इन खिलाड़ियों पर होंगीं निगाहें

भारतीय टीम का मुकाबला गुरूवार को मेजबान न्यूजीलैंड से होने वाला है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जाताई जा रही है। भारत को अगर ये मुकाबला जीतना है तो भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ओपनिंग करते हुए टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार भी पाकिस्तान के खिलाफ अपने फॉर्म का नमूना पेश कर चुकी हैं। कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को भी अपने बल्ले से रन बनाने होंगे। तभी जाकर भारत के वर्ल्डकप जीतने का सपना पूरा हो सकता है। भारतीय टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में नंबर तीन पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें : IPL 2022: CSK के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अप्रैल तक टीम से जुड़ सकते हैं दीपक

जरूर देखें : Rohit Sharma के बाद यह तीन खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तानी के दावेदार!

https://www.youtube.com/watch?v=TfoSPFCe08Q

Tags

Share this story