IPL 2021: मुंबई इंडियंस की टीम में धुरंधर खिलाड़ी हुए शामिल, जानें कौन-कौन आया है नया

 
IPL 2021: मुंबई इंडियंस की टीम में धुरंधर खिलाड़ी हुए शामिल, जानें कौन-कौन आया है नया

IPL 2021: भारत की चर्चित इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम रही है, जिसने आइपीएल के पांच खिताब अपने नाम किए हैं. चेन्नई में 18 फरवरी को आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के ऑक्शन में टीम ने सात खिलाड़ी खरीदे हैं. अब आइपीएल 2021 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम और भी मजबूत नजर आएगी.

मुंबई इंडियंस( Mumbai Indians) के क्रिकेट संचालन के निदेशक जहीर खान ने अच्छे खिलाड़ियों पर बोली लगाई है. मुंबई इंडियंस ने इस बार ऑलराउंडर नैथन कुल्टर नाइल, पेसर एडम मिल्ने, लेग स्पिनर पीयूष चावला, ऑलराउंडर जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जैनसेन और अर्जुन तेंदुलकर को इस बार सीजन के लिए खरीदा है. मुंबई इंडियंस के पास पहले से ही कप्तान रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्विंटन डिकॉक और ट्रेंट बोल्ट जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं. ऐसे में नए खिलाड़ियों के आ जाने से टीम और भी मजबूत दिखाई दे ही है.

WhatsApp Group Join Now

अब ऐसी है मुंबई इंडियंस की टीम

मुंबई इंडियंस की टीम में अब मुरोहित शर्मा (कप्तान), किरोन पोलार्ड (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, क्रिस लिन, आदित्य तारे, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अनमोलप्रीत सिंह, नैथन कुल्टर नाइल, एडम मिल्ने, पीयूष चावला, जेम्स नीशाम, युद्धवीर चरक, मार्को जैनसेन और अर्जुन तेंदुलकर शामिल हैं. यह सभी दमदार खिलाड़ी इस बार होने वाले आइपीएल में अपना दमखम दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें: क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ में राजस्थान रोयल ने खरीदा, जानें कौन कितने में बिका

Tags

Share this story