Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 (Khelo India Youth Games) की मेजबानी मध्यप्रदेश के ज्यादतर शहर करने वाले हैं. बस एक गेम की मेजबानी दिल्ली कर रहा है. ऐसे में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थीम सांग का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनावरण किया. ये खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पांचवें संस्करण हैं. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 2018 में हुई थी. जिसके बाद से हर साल इन खेलों का आयोजन किया जाता है.
जिसका आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाला है. इस टूर्नामेंट में देश भर के करीब 6 हजार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर बिखेरने वाले हैं. इन खेलों की शुरूआत इंदौर शहर से होने जा रही है. इस संस्करण का पहला मैच इंदौर में खेला जाएगा. तो आइए इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जानते हैं कौनसा गेम कहां होने वाला है.
Khelo India Youth Games
इन 9 शहरों में होंगे मुकाबले
भोपाल
बालाघाट
ग्वालियर
इंदौर
जबलपुर
महेश्वर
मंडला
उज्जैन
दिल्ली
टूर्नामेंट में होंगे कुल 29 खेल
एथलेटिक्स
कुश्ती
बॉक्सिंग
शूटिंग
कायाकिंग-केनोयिंग
रोइंग
वॉलीबॉल
जूडो
स्वीमिंग
फुटबॉल
बैडमिंटन
हॉकी
जिम्नास्टिक
कलारीपयटू
बास्केटबॉल
वेटलिफ्टिंग
टेबल टेनिस
कबड्ड
टेनिस
तीरंदाजी
खो-खो
तलवारबाजी
रोड-साइक्लिंग
थांग-ता
गतका
योगासन
मलखंब
सलालम
ट्रैक-साइक्लिंग
इन शहरों में होंगे यै खेल
भोपाल – एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग, कायाकिंग-केनोयिंग, रोइंग, वॉलीबॉल, जूडो, स्वीमिंग
बालाघाट – फुटबॉल (महिला)
ग्वालियर – बैडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक, कलारीपयटू
इंदौर – बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबॉल (पुरुष), टेनिस
जबलपुर – तीरंदाजी, खो-खो, तलवारबाजी, रोड-साइक्लिंग
मंडला – थांग-ता, गतका
उज्जैन – योगासन, मलखंब
महेश्वर – सलालम
दिल्ली- ट्रैक-साइक्लिंग
इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स दो श्रेणियों में आयोजित किए जाने वाले हैं. इस में दो लेवल के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. जिसमें अंडर -17 वर्ष स्कूली छात्र और अंडर -21 कॉलेज छात्र शामिल होंगे. ये सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इन खेलों का मकसद महिलाओं, बच्चों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पारंपरिक खेलों से जोड़ना है.
ये भी पढ़ें : Khelo India Youth Games: किन शहरों में कौनसे खेलों के अंदर कितने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जानें पूरी डिटेल्स