Khelo India Youth Games में खिलाड़ियों ने मचाया धूम-धड़ाका, देखें किस राज्य ने अंक तालिका में मारी बाजी

 
Khelo India Youth Games में खिलाड़ियों ने मचाया धूम-धड़ाका, देखें किस राज्य ने अंक तालिका में मारी बाजी

Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 (Khelo India Youth Games) में खिलाड़ी धमाकेदार जलवा दिखा रहे हैं. जहां देश के हर प्रदेश से खिलाड़ी अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में मंगलवार को खो-खो के मुकाबले हुए. तो वहीं बुधवार को तीरंदाजी के मुकाबले हुए. जहां पुरूष और महिला खिलाड़ियों ने शानदार जलवा दिखाया है. जहां रिकर्व और कम्पाउंड इवेंट के चार मुकाबले हुए. जिसमें मध्य प्रदेश के तीरंदाजों ने बेहतर प्रदर्शन शानदार स्थान हासिल किया है.

आज इन खेलों में खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा

आज यानी गुरुवार को तीरंदाजी के प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल होने वाले हैं. इसके अलावा मध्यप्रदेश की खो-खो बालक और बालिका टीम का सफर बुधवार को खत्म हो गया है. तो वहीं बालक वर्ग में महाराष्ट्र, उड़ीसा, दिल्ली, पंजाब और बालिका वर्ग में महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा पंजाब की टीमों ने सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है.

WhatsApp Group Join Now

खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंक तालिका

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की अंक तालिका पर नजर डाले तो मध्यप्रदेश ने नंबर 1 का स्थान अपने नाम रखा हुआ है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र तीन पदकों के साथ दूसरे, उत्तर प्रदेश तीसरे, ओडिशा चौथे और तेलंगाना पाचवें स्थान पर हैं. इसके अलावा कर्नाटक 2 प्वाइंट्स के साथ 6, राजस्थान 1 प्वाइंट्स के साथ सातवें नंबर पर तो पश्चिम बंगाल भी 1 प्वाइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है.

https://twitter.com/MP_DSYW/status/1621037593604558849?s=20&t=EZAkghlowoDD99g2i4KVJg

11 फरवरी तक होगा धमाका

इसके साथ ही विभिन्न खेल इस प्रतियोगिता में होने वाले है. जहां दिन-प्रतिदिन खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने वाले हैं. इस टूर्नामेंंट की शुरूआत 30 जनवरी से हुई है. ये टूर्नामेंट अब 11 फरवरी तक चलेगा.  इस टूर्नामेंट में देश भर के करीब 6 हजार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर बिखेरने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : Khelo India Youth Games: किन शहरों में कौनसे खेलों के अंदर कितने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story