Kieron Pollard IPL Retirement: पोलार्ड ने IPL से संन्यास लेते हुए मुंबई को कहा अलविदा, लिखा भावुक मैसेज

 
Kieron Pollard IPL Retirement: पोलार्ड ने IPL से संन्यास लेते हुए मुंबई को कहा अलविदा, लिखा भावुक मैसेज

Kieron Pollard IPL Retirement: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आईपीएल (IPL) से संन्यास ले लिया है. पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक भावुक पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से भी पोलार्ड ने संन्यास ले लिया था. अब पोलार्ड का जलावा आईपीएल 2023 में भी नहीं दिखेगा.

आईपीएल से ठीक पहले लिया संन्यास

23 दिसंबर को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) कोच्चि में होने वाला है. इससे पहले आज यानी 15 नवंबर को खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज करने की प्रक्रिया का आखिरी (IPL 2023 Retention Deadline) दिन है. इससे ठीक पहले ही पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास ले लिया.

WhatsApp Group Join Now

पोलार्ड ने लिखा दिल छू लेने वाली बात

पोलार्ड ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए दिल छूने वाली बात लिखते हुए कहा, मैं इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलने की नहीं सोच सकता और इसलिए ही इससे रिटायरमेंट ले रहा हूं.

पोलार्ड ने नीता अम्बानी लिखा, उन्होंने हमारे साथ कई यादगार पल बिताएं. वह पांच बार आईपीएल चैंपियन बनने और 2 बार चैंपियंस लीग जीतने के दौरान टीम के साथ रहे. वो बहुत खास हैं.

https://twitter.com/KieronPollard55/status/1592430332443209728?s=20&t=pUsXem_kMCIy4uXx9C8tyA

पोलार्ड का करियर

कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 15 साल क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 123 वनडे और 101 टी-20 मैच खेले हैं. पोलार्ड ने वनडे में 2706 रन बनाए और 55 विकेट अपने नाम किए हैं. पोलार्ड के टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने 1568 रन बनाते हुए 42 विकेट भी चटकाई हैं.

पोलार्ड का आईपीएल करियर

कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में 2010 में डेब्यू किया था. पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में धमाकेदार खेल दिखाया है. पोलार्ड ने 189 मैचों में 3412 रन बनाए हैं. पोलार्ड का उच्चतम स्कोर 87* रहा है. पोलार्ड के नाम 16 अर्धशतक भी शामिल हैं. पोलार्ड ने 69 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story