Video Tata ipl 2022: RCB से जुड़ने पर किंग कोहली ने दिया ये खतरनाक बयान, देखें वीडियो

 
Video Tata ipl 2022: RCB से जुड़ने पर किंग कोहली ने दिया ये खतरनाक बयान, देखें वीडियो

Tata ipl 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपना तीन दिन का क्वारंटाइन पूरा करने के बाद आरसीबी (RCB) की टीम के साथ जुड़ चुके हैं. कोहली 2013 से लेकर 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कप्तान थे.

कोहली के मुंबई में टीम के साथ जुड़ने पर कोहली का जोरदार तरीके से बैलकम किया गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर करते हुए कोहली की तारीफ में लिखा, किंग कोहली पहुंच चुके हैं.

इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कोहली की एक वीडियो भी शेयर की है. जिसमें विराट कोहली अपनी एनर्जी के बारे बात कर रहे हैं. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपनी बेटी का भी जिक्र करते दिखे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RCBTweets/status/1506110921395081219?s=20&t=jMS9QndXgmaUE2YEqjFx_Q

कोहली ने कहा मेरा फोकस बहुत क्लियर है कि मुझे क्या करना है. हमारी टीम बेहतरीन हैं. हम चैलेंजर्स हैं. हमें खुलकर खेलने की जरूरत है. इस बार हम ही आईपीएल का खिताब अपने नाम करेंगे. बता दें कि इस बार टीम की कमान साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को सौंपी गई है.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1505914487181742082?s=20&t=Z-MrMimwEmx3od7yMB-SFg

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को आईपीएल का पहला मैच 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाना हैं. इसके बाद आरसीबी अपना दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने वाली हैं. यह मैच 30 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना हैं. जबकि आरसीबी की टीम का आखिरी लीग मैच 19 मई को हार्दिक पण्ड्या की गुजरात टाइटंस के साथ खेला जाना हैं.

ये भी पढ़ें : Tata Ipl 2022: Lucknow Super Giants के साथ जल्द जुड़ सकता है जिम्बाब्वे का ये गेंदबाज, जानें कैसे मिला मौका

जरूर देखें : Orange Cap Winners List: IPL 2022 से पहले जानें ऑरेंज कैप होल्डर्स की कहानी, देखें पूरी रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=rdW0Lob4Lx0

Tags

Share this story