KKR vs CSK IPL 2023: सुपरकिंग्स के आगे कोलकात्ता के गेंदबाज हुए बेदम, चेन्नई ने दिया 236 रन का लक्ष्य

 
KKR vs CSK IPL 2023: सुपरकिंग्स के आगे कोलकात्ता के गेंदबाज हुए बेदम, चेन्नई ने दिया 236 रन का लक्ष्य

KKR vs CSK IPL 2023: आईपीएल 2023 का 33वां और आज का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR Vs CSK) के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है.इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्न्ई की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉन्वे (56), अजिंक्य रहाणे (52) और शिवम दूबे (50) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए.

https://twitter.com/IPL/status/1650167124508430336?s=20

बता दें कि एक ओऱ जहां कोलकात्ता की टीम अपने पिछले तीनों मैच हारकर आ रही है वहीं चेन्नई ने अपने पिछले दोनों मैच में जीत हासिल की है. इस मैच को जीतकर चेन्नई अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी और कोलकात्ता की निगाहें टूर्नामेंट में वापसी करने पर होगी.

चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी - 232/4

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरूआत बेहद शानदार रही और उसके दोनों ओपनर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़ डाले.इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ 16 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए.उनकी पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे.इसके बाद क्रिज पर आए रहाणे ने कॉन्वे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और कॉन्वे के 36 रन की साझेदारी की. ये साझेदारी आगे बढ़ पाती उससे पहले चक्रवर्ती ने कॉन्वे को विजे के हाथों कैच आउट करा दिया. हालांकि इसके बाद क्रीज पर आए शिवम दूबे के साथ रहाणे की ताबड़तोड़ पारी जारी रही. उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया.दोनों के बीच महज 32 गेंदों पर 85 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान शिवम दूबे ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि इसके तुरंत बाद वे आउट हो गए.अंत में जडेजा ने आकर 8 गेंद पर 18 रन की पारी खेली. वहीं रहाणे अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने 71 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा धोनी 2 रन बनाकर नाबाद रहे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1650165673480568832?s=20

KKR vs CSK के लिए प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स

  • जेसन रॉय
  • एन जगदीशन
  • वेंकटेश अय्यर
  • सुयश शर्मा
  • नितीश राणा (कप्तान)
  • रिंकू सिंह
  • आंद्रे रसेल
  • सुनील नारायण
  • शार्दुल ठाकुर
  • टिम साउदी
  • उमेश यादव
  • वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई सुपर किंग्स

  • ऋतुराज गायकवाड़
  • डेवोन कॉन्वे
  • अजिंक्य रहाणे
  • मोइन अली
  • अंबाती रायडू/मथीशा पथिराना
  • शिवम दुबे
  • रवींद्र जडेजा
  • एमएस धोनी
  • महेश तीक्ष्ण
  • तुषार देशपांडे
  • आकाश सिंह

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story