KKR vs RR IPL 2023: कोलकाता और राजस्थान के इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें, देखें ये तूफानी आंकड़े

 
KKR vs RR IPL 2023: कोलकाता और राजस्थान के इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें, देखें ये तूफानी आंकड़े

KKR vs RR IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच आज यानी गुरूवार, 11 मई को आईपीएल (IPL 2023) का 56वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. ये मैच जीतना दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है. इस मैच को जीतकर जहां केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रख पाएगी तो वहीं राजस्थान को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे ये मैच हर हाल में जीतना होगा. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

केकेआर के लिए जेसन रॉय, रिंकु सिंह कप्तान नितीश राणा और आंद्रे रसेल बल्ले से रन बना सकते हैं. तो वहीं गेंद से शार्दुल ठाकुर वरुण चक्रवर्ती तहलका मचा सकते हैं. राजस्थान की ओर से रन बनाने की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, कप्तान संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर के कंधों पर होगी.

WhatsApp Group Join Now

कोलकाता के शानदार खिलाड़ी

नीतीश राणा – मैच 91, रन 2181
वेंकेटश अय्यर – मैच 22, रन 552
आंद्रे रसेल – मैच 98, रन 2035
शार्दुल ठाकुर – मैच 57, विकेट 82
वरुण चक्रवर्ती – मैच 57, विकेट 82

राजस्थान के धमाकेदार प्लेयर

जोस बटलर – मैच 85, रन 2983
यशस्वी जायसवाल – मैच 26, रन 672
संजू सैमसन – मैच 141, रन 3623
ट्रेंट बोल्ट – मैच 81, विकेट 97
युजवेंद्र चहल – मैच 134, विकेट 174

https://twitter.com/KKRiders/status/1656503733923250178?s=20

KKR vs RR की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता

एन जगदीशन
रिंकु सिंह
नितीश राणा (कप्तान)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
आंद्रे रसेल
सुनील नरेन
सुयश शर्मा
शार्दुल ठाकुर
लौकी फर्ग्यूसन
उमेश यादव
वरुण चक्रवर्ती

राजस्थान

यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर)
जो रूट
ध्रुव जुरेल
शिमरोन हेटमायर
रविचंद्रन अश्विन
मुरुगन अश्विन
संदीप शर्मा
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story