KKR vs RR IPL 2023: कोलकाता और राजस्थान के बीच कल होगी जोरदार टक्कर, जानें पिच और प्लेइंग 11 से जुड़ी सारी जानकारी

 
KKR vs RR IPL 2023: कोलकाता और राजस्थान के बीच कल होगी जोरदार टक्कर, जानें पिच और प्लेइंग 11 से जुड़ी सारी जानकारी

KKR vs RR IPL 2023: गुरूवार, 11 मई को आईपीएल (IPL 2023) का 56वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. फैंस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखने को मिलने वाली है. इस मैच में केकेआर की कप्तानी नितीश राणा और आरआर की कप्तानी संजू सैमसन करते हुए नजर आएंगे. केकेआर की टीम ने अपने पिछले मैच में पंजाब को 5 विकेट से हराया था. तो वहीं राजस्थान रॉयल्स लगातार दो मैचों में हार मिली है. राजस्थान की टीम को पहले गुजरात ने 9 विकेट से तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट से मात दी थी. ऐसे में ये जंग काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है.

पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. यहां अच्छा बाउंस है और तेज आउटफील्ड है जिसके चलते बल्लेबाजों को शॉट खेलने में खूब मजा आता है. तेज गेंदबाज नई गेंद से स्विंग के साथ-साथ विकेट भी हासिल यहां स्पिरनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं है. ईडन गार्डन पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 136 और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 123 रन है. यहां कई बार मैचों में 200 से उपर का स्कोर खड़ा हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

कोलकाता और राजस्थान का सफर

राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन की कप्तानी में अब तक 11 मैच खेले हैं जहां उसे 5 मैचों में जीत तो 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान की टीम के 10 प्वाइंट्स हैं और वो नंबर 5 पर बनी हुई है. कोलकाता की टीम भी 11 मैच खेल चुकी है. केकेआर ने नितीश राणा की कप्तानी में 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार प्राप्त की हैं. टीम 10 प्वाइंट्स के साथ नंबर 6 पर मौजूद है.

https://twitter.com/KKRiders/status/1655958331452977152?s=20

KKR vs RR की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता

एन जगदीशन
रिंकु सिंह
नितीश राणा (कप्तान)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
आंद्रे रसेल
सुनील नरेन
सुयश शर्मा
शार्दुल ठाकुर
लौकी फर्ग्यूसन
उमेश यादव
वरुण चक्रवर्ती

राजस्थान

यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर)
जो रूट
ध्रुव जुरेल
शिमरोन हेटमायर
रविचंद्रन अश्विन
मुरुगन अश्विन
संदीप शर्मा
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story