Happy Birthday KL Rahul: राहुल के पहले शतक से लेकर IPL में महारिकॉर्ड बनाने तक का जानें पूरा सफर

 
Happy Birthday KL Rahul: राहुल के पहले शतक से लेकर IPL में महारिकॉर्ड बनाने तक का जानें पूरा सफर

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहे हैं. इसी बीच आज केएल राहुल अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को बेंगलुरु में हुआ था. वो भारतीय टीम के लिए टी20, वनडे और टेस्ट समेत तीनों फॉर्मेट में खेलने के साथ-साथ कप्तानी भी कर चुके हैं. हाल ही में केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी से हुई है. इस समय केएल राहुल टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है. तो आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ अहम बाते जानते हैं.

टीम इंडिया के लिए राहुल का कमाल

राहुल बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन थे और उन्होंने 2010 से ही अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी थी. राहुल ने भारत की ओर से 2010 में आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई और इस पूरे टूर्नामेंट में 143 बनाते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

https://twitter.com/BCCI/status/1648174516739387394?s=20

केएल राहुल ने भारत के लिए 2014 में टेस्ट क्रिकेट से डेब्यू किया. इसके बाद साल 2016 में राहुल को वनडे और टी20 डेब्यू करने का मौका मिला. राहुल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक और 13 अर्धशतकों के साथ 47 मैचों में 2642 रन बनाए हैं.

WhatsApp Group Join Now

राहुल ने वनडे क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में शानदार शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ लगया था. वनडे में राहुल 5 शतक और 13 अर्धशतकों के साथ 54 मैचों में 1986 रन बनाए हैं. वनडे टीम में राहुल भारत के लिए विकेटकीपिंग भी करते हुए नजर आते हैं.

टी20 में राहुल का बल्ला जमकर बोला है. राहुल ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम 72 मैचों में 2265 रन भी दर्ज हैं. इसके अलावा राहुल आसानी से छक्के-चौके भी लगा सकते हैं.

आईपीएल में मचाया धमाल

इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2013 में राहुल का डेब्यू हुआ था. जिसके बाद से उन्होंने आईपीएल में खूब धमाल मचाया. राहुल के नाम आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. वो आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज है. इस समय वो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं. राहुल अब तक आईपीएल में 114 मैच खेलते हुए 4044 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके नाम 4 शतक और 32 अर्धशतक भी मौजूद हैं.

केएल राहुल के कुछ अन्य रिकॉर्ड

केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं. जबिक वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. राहुल इस लिस्ट में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और विराट कोहली से पीछे हैं.

आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए पंजाब किंग्स की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने 132 रन की नाबाद पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story