KL Rahul: लहराती गेंद पर ढीले पड़े राहुल, रसगुल्ले सा कैच देकर लौटे पवेलियन, देखें वीडियो

 
KL Rahul: लहराती गेंद पर ढीले पड़े राहुल, रसगुल्ले सा कैच देकर लौटे पवेलियन, देखें वीडियो

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) राहुल शादी के बाद पहली बार नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेलने के लिए उतरे. जहां सेट होने के बाद राहुल अटपटे अंदाज में अपना विकेट फेंक कर चले गए. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें राहुल अपना विकेट गवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस मैच में केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. जिसके बाद वो दिन का खेल खत्म होने से पहले आउट होकर पवेलियन चले गए.

राहुल ने पहले विकेट के लिए की 76 रनों की साझेदारी

इस मैच में केएल राहुल भारतीय पारी की शुरूआत करने के लिए आए. जहां उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 22.5 ओवर में 76 रन जोड़े. जिसके बाद केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की गेंद पर कैच आउट हो गए. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैच में केएल राहुल ने 71 गेंदों में 1 चौके के साथ 20 रन बनाए. 

WhatsApp Group Join Now

राहुल ने मर्फी को थमाया आसान सा कैच

इस वीडियो में केएल राहुल एक ठीला सा कैच थमाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो भारत की पारी के 23वें ओवर का है. जहां राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए टेड मर्फी गेंदबाजी कर रहे हैं. इस ओवर की पांचवी गेंद टप्पा पड़ते ही टर्न हो गई. जिसके बाद गेंद राहुल के बल्ले से टकराई मर्फी के हाथों में चली गई. जिसके चलते राहुल आसान सा कैच थमाकर अपना विकेट थ्रो कर गए.

https://twitter.com/HarshaObviously/status/1623646006826119169?s=20&t=RKnufEW6kUUb6I9yTS3JjQ

मैच का हाल

इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 63.3 ओवर में 177 रन बनाए. जिसके जवाब में 24 ओवर में भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत की और से रविंद्र जडेजा ने 4 और आर अश्विन ने 5 विकेट अपने नाम कीं. तो वहीं इस मैच में अब तक एकमात्र अर्धशतक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story