KL Rahul: स्टार्क की आग उगलती गेंद पर राहुल को हुआ जोर का दर्द, वीडियो देख फैंस की निकली चीख

 
KL Rahul: स्टार्क की आग उगलती गेंद पर राहुल को हुआ जोर का दर्द, वीडियो देख फैंस की निकली चीख

KL Rahul: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी आग उगलती गेंद से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) को ऐसा दर्द दिया. जिसका मलाल उन्हें काफी देर तक रहा होगा. इस मैच में स्टार्क ने इंडिया के एक के बाद एक 3 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. जिसके बाद राहुल क्रीज पर जम गए और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को नाबाद रहते हुए जीत दिला दी. लेकिन इस मैच में एक समय ऐसा हुआ जब स्टार्क ने राहुल को काफी दर्द दिया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

राहुल के पेट में लगी तेज गेंद

इस मैच के 28वें ओवर में स्टार्क ने केएल को पहली गेंद इतनी खतरनाक डाली कि ये टप्पा पड़ने के बाद उनके पेट में जा लगी. इस आग उगलती गेंद के पेट पर लगने के बाद केएल राहुल कराह उठे. वे जमीन में ही बैठ गए. इसके बाद स्टार्क ने उनका हालचाल पूछा जिसके बाद केएल उठे और खुद को ठीक बताकर मैच में आगे खेलने लगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Jesus786Shiva/status/1636731517140606979?s=20

राहुल ने दिलाई भारत को जीत

इस मैच में राहुल भारत के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उनसे पहले भारत 3 विकेट सस्ते में गंवा चुका था. जबिक उनके सामने भी गिल और हार्दिक जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों की विकेट गिर गईं. ऐसे में उन्होंने पारी को संभालते हुए रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में राहुल 91 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 75 रन बनाए.

मिचेल स्टार्क ने मचाया गदर

इस मैच में मिचेल स्टार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 6 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल कर लिए हैं. उन्होंने पहले शुबमन गिल को 20 रन पर आउट किया. विराट कोहली को 4 और सूर्यकुमार यादव को 0 के स्कोर पर आउट कर भारत की कमर तोड़ दी है.

मैच का पूरा हाल

भारत ने मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेोडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 5 विकेट मात दे दी है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम ने 39.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही इंडिया इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story