KL Rahul: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जा रही है. जहां एक बार फिर टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का खराब फॉर्म उजागर हो गया है. इस मैच में केएल राहुल भारत लिए पारी की शुरूआत करने के लिए आए. जहां राहुल एक बार फिर नहीं चले और नाकाम रहे. इस मैच में केएल राहुल ने 41 गेंदों का सामना किया. जहां उन्होंने 1 चौका लगाते हुए 17 रन बनाए. राहुल को ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. राहुल के सस्ते में आउट होने से एक बार फिर ये सवाल उठने लगा है कि क्या उनको खराब फॉर्म के बाद इसलिए टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं क्योंकि वो टीम के उपकप्तान हैं.
आपको बता दें कि इस दिनों टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक और टी20 क्रिकेट में शतक ठोका था. इसके बाद भी गिल को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविंड ने प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया है.
सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं विरोध
केएल राहुल काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनके इस खराब प्रदर्शन की बदौलत टीम में मौजूद कई युवा और शानदार लय में चल रहे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ रहा है. जिसके चलते ट्विवट पर फैंस अलग-अलग तरीके से अपना आक्रोश दिखा रहे हैं.
उपकप्तान हो तो जगह पक्की
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने टीम में खराब फॉर्म से गुजर रहे उपकप्तान केएल राहुल को पहले नागपुर टेस्ट और फिर दिल्ली टेस्ट में मौका दिया. जबकि टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में लजवाब फॉर्म से गुर रहे शुबमन गिल को प्लेइंग 11 से बाहर रखा. अगर आगे भी ये जारी रहा तो गिल जैसे युवा का शानदार फॉर्म बैंच पर बैठे-बैठे ही निकल जाएगा.

टेस्ट में राहुल हैं फेल
केएल राहुल ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश में खेली गई टेस्ट सीरीज में कप्तानी की थी. जहां उन्होंने चार पारियों में अपना फ्लॉप शो जारी रखा था. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 57 रन बनाए थे. वो चारों पारियों में शुरूआत में ही आउट हो गए थे. इसके अलावा राहुल के आंक़ड़े भी उनके पक्ष में भी नहीं हैं. राहुल ने 2022 के बाद से 9 पारियों में सिर्फ 137 रन बनाए हैं. राहुल 9 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. राहुल ने बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी के पहले मैच में नागपुर में 20 रन और दिल्ली में 17 रन बनाए हैं.
KL Rahul

वहीं उनके साथ इस सारीज में शुबमन गिल ने बतौर बल्लेबाज पारी की शुराआत की थी. गिल ने पहले ही टेस्ट मैच में शतक ठोका था. उन्होंने इस सीरीज में राहुल से ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद साल 2023 में उन्होंने पहला शकत ठोका फिर दोहरा शतक ठोका और टी20 क्रिकेट में भी नाबाद 126 रन बनाए. उसके बाद उनका टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन टीम में सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली बस गिल को टीम से बाहर रखा.
केएल राहुल की नो पारियां
50 बनाम दक्षिण अफ्रीका
8 बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 बनाम दक्षिण अफ्रीका
10 बनाम दक्षिण अफ्रीका
22 बनाम बांग्लादेश
23 बनाम बांग्लादेश
10 बनाम बांग्लादेश
2 बनाम बांग्लादेश
20 बनाम ऑस्ट्रेलिया
इस प्रदर्शन के बाद केएल राहुल टीम इंडिया में बने हुए हैं. क्योंकि वो टीम के उपकप्तान हैं. ऐसे में युवा बल्लेबाज शुबमन गिल का टेलेंट बर्बाद किया जा रहा है.

शुबमन गिल का टेस्ट रिकॉर्ड
शुबमन गिल ने भारत के लिए अब तक बतौर ओपनर टेस्ट मैच में खेला है. उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 25 पारियों में 736 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में अगर राहुल टीम में शामिल होते हैं तो टीम की ओपनिंग के लिए वो पहली पसंद होगे. ऐसे में गिल की जगह कहां बनेगी ये देखना दिलचस्प होगा.
केएल राहुल के टेस्ट आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए नजर आते हैं. राहुल भारत के लिए 45 मैचों 78 पारियों में 2064 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. राहुल ने बांग्लादेश दौरे पर भारत को कप्तानी करते हुए सीरीज में जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे