KL Rahul के बल्ले से आज निकल सकते हैं रन, इस दिग्गज ने टिप्स देकर सिखाया कैसे खेलना है...

 
KL Rahul के बल्ले से आज निकल सकते हैं रन, इस दिग्गज ने टिप्स देकर सिखाया कैसे खेलना है...

KL Rahul: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) में बिल्कुल खराब रहा है. ऐसे में आज उन पर करो या मरो वाले मैच में रन बनाने का गहर दबाव होगा. ऐसे में रोहित समेत पूरी टीम इंडिया राहुल के बल्ले से रन निकलते देखना चाहेगी. केएल राहुल अब तक तीन मैच में कोई भी बड़ी पारी भी नहीं खेल पाए हैं. राहुल ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन औऱ नीदरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 9 जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अपने तीसरे मैच में 9 रन ही बनाए थे.

राहुल अब तक 3 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 22 रन हैं. ऐसे में टीम इंडिया के कोच और कप्तान रोहित शर्मा कई बार कह चुके हैं कि राहुल टीम के अहम खिलाड़ी हैं. राहुल फॉर्म में हैं उन्होंने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रन किए थे. टी20 फॉर्मेट ही ऐसा है. जहां कभी भी आप आउट हो सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

राहुल के भी बल्ले से अभी रन नहीं निकले हैं. इससे ये सबित नहीं होता कि राहुल अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं और उन्हें टीम से निकाल देना चाहिए. राहुल का बल्ला कभी भी रन उगल सकता है. हमें बस उस मैच का इंतजार है जब राहुल रन बनाते हैं. ऐसे में भारतीय फैंस तो उम्मीद जता रहे हैं कि राहुल आज ही बांग्लादेश के खिलाफ रन उगलें.

प्रैक्टिस के दौरान राहुल के साथ दिखे विराट द्रविड़

मंगलवार को भारतीय टीम ने एडिलेट में प्रैक्टिस सेशन किया था. इस दौरान केएल राहुल नेट पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे है. इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने राहुल की क्लास ली है जिसमे वो बाहर की गेंद को खेलना का तरीका बता रहे है. इस दौरान उनके साथ कोच राहुल द्रविड़ भी साथ नजर आए. राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें केएल राहुल को बाहरी गेंद को खेलने का तरीका समझा रहे है.

https://twitter.com/NikhilNaz/status/1587353528791891968?s=20&t=3-Ww5JaZGL7XaI-s1QNrEw

भारत की संभावित प्लेइंग 11

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
  • अक्षर पटेल
  • युजवेंद्र चहल
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story