जानें Asia Cup 2022 का पूरा शेड्यूल और साथ ही हर मैच से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी के लिए पढ़े ये पूरी खबर

 
जानें Asia Cup 2022 का पूरा शेड्यूल और साथ ही हर मैच से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी के लिए पढ़े ये पूरी खबर

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के 15वें सीजन का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने वाला है. जहां सात बार की विजेता भारत (India) 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. इस बार एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में कुल समेत कुल 6 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. तो इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम आपको भारतीय टीम के दल, मैच और मैच के समय व प्रसारण के बारे में पूरी डिटेल्स बताने वाले हैं.

कहां और कितने बजे देख पाएंगे मैच

एशिया कप 2022 में सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. इस सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत में होगा. जहां हिंदी में मैच स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देखने को मिलेगा. इसके अलावा भारतीय टीम के मैचों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा. एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

एशिया कप मैच का शेड्यूल

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को होगा और फाइनल 11 सिंतबर को ऐसे में 2 सिंतबर तक जो मैच खेले जाएंगे. उनको जीत कर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीमें ही आगे मैच खेलती नजर आएंगी. उसके लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन सी टीम आगे बढ़ेगीं और कौन- कौन सी टीमें बाहर हो जाएंगी.

27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान
30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
31 अगस्त – भारत बनाम अभी तय नहीं
1 सितम्बर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
2 सितम्बर – पाकिस्तान बनाम अभी तय नहीं

ये होंगी टीमें

एशिया कप में भाग लेने वाली 6 टीमों में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान मौजूद हैं. ये पांच टीमें टूर्नामेंट में सीधे एंट्री पा चुकी हैं. जबकि छठवीं टीम को क्वालीफायर जीतकर अपना स्थान पक्का करना होगा. इस छठे स्थान के लिए क्वालीफाइंग दौर में सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और हांगकांग मिश्रित आपस में जंग लड़ते हुए नजर आएंगे.

जानें Asia Cup 2022 का पूरा शेड्यूल और साथ ही हर मैच से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी के लिए पढ़े ये पूरी खबर
credit : asiancricket.org

भारतीय टीम का एशिया कप के लिए दल

इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.

ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: दीप्ति शर्मा ने आसमान में छलांग लगाकर उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, आप भी जरूर देखिए वीडियो

Tags

Share this story