Kohli The Run Chaser: किंग कोहली इस रिकॉर्ड्स में भी हैं अव्वल, देखें उनके दमदार आंकडे

 
Kohli The Run Chaser: किंग कोहली इस रिकॉर्ड्स में भी हैं अव्वल, देखें उनके दमदार आंकडे

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) का पहल चरण यानी क्वालीफायर राउंड खेले जा रहे हैं. जहां 12 अक्टूबर को सुपर 14 में एंट्री लेने वाली 4 टीमों के नाम सामने आ आएंगे. जिसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 का घमासान चालू होने वाला है. जहां डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्टेलिया न्यूजीलैंड के साथ राउंड 2 का पहला मुकाबला खेलेगी. भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ हाई वॉल्टेज मुकाबले में दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. लेकिन आज उससे पहले हम आपको कुछ ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में रन चेज के दौरान भारत के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में रन चेज करते हुए 9 पारियों में 459 रन अपने नाम किया है. जबकि टी20 क्रिकेट में रन चेज के दौरान 1536 रन बनाए हैं.विराट लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 98.25 औसत से अब तक 254 वनेड में 12254 रन बना चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

1 डेविड वॉर्नर (David Warner)

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक और विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में रन चेज करते हुए 19 पारियों में 538 रन बनाए हैं. वो टी20 वर्ल्ड कप में रन चेज करते हुए सबसे सफल बल्लेबाज है. इसके अलावा वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में रन चेज करते हुए 41.20 के एवरेज के साथ 1995 रन बनाए हैं.

  • रन: 2684
  • मैच: 91
  • औसत: 33.5
  • उच्च स्कोर:100*
  • स्ट्राइक रेट: 140.9
  • 50/100: 22/1
Kohli The Run Chaser: किंग कोहली इस रिकॉर्ड्स में भी हैं अव्वल, देखें उनके दमदार आंकडे

2 विराट कोहली (Virat Kohli) 

विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में आंकड़े रनचेज करते वक्त धमाकेदार रहे हैं. विराट कोहली ने रन चेज करते हुए टी20 वर्ल्ड कप की 9 पारियों में 459 रन बनाए हैं. कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. इसके अलावा कोहली ने टी20 क्रिकेट में रन चेज करते हुए 90.35 के एवरेज के साथ 1536 रन बनाए हैं.

  • रन: 3660
  • मैच: 107
  • औसत: 50.8
  • उच्च स्कोर: 122*
  • स्ट्राइक रेट: 138.1
  • 50/100: 33/1
Kohli The Run Chaser: किंग कोहली इस रिकॉर्ड्स में भी हैं अव्वल, देखें उनके दमदार आंकडे

3 रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा किसी भी परिचय के मौहताज नहीं हैं. हिटमैन की तूफानी बैटिंग की दुनियां दीवानी है. रोहित ने रन चेज करते हुए टी20 वर्ल्ड कप की 14 पारियों में 453 रन बनाए हैं. रोहित इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. साथ ही रोहित ने टी20 क्रिकेट में रन चेज करते हुए 29.82 के एवरेज के साथ 1993 रन बनाए हैं.

  • रन: 3694
  • मैच: 139
  • औसत: 32.4
  • उच्च स्कोर: 118
  • स्ट्राइक रेट: 141.2
  • 50/100: 28/4
Kohli The Run Chaser: किंग कोहली इस रिकॉर्ड्स में भी हैं अव्वल, देखें उनके दमदार आंकडे

4 – क्रिस गेल (Chris Gayle)

टी20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल रन चेज करते हुए 14 पारियों में 393 रन बना चुके हैं. गेल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं. गेल के 33 मैचों की 31 पारियों में 34.46 की औसत से 965 रन दर्ज हैं. गेल के नाम 2 शकत और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं.

Kohli The Run Chaser: किंग कोहली इस रिकॉर्ड्स में भी हैं अव्वल, देखें उनके दमदार आंकडे

5 – तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan)

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) टी 20 वर्ल्ड कप के रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाजों में पांचवे नंबर हैं. दिलशान ने रन चेज करते हुए टी20 वर्ल्ड कप की 12 पारियों में 348 रन बनाए हैं. दिलशान ने 35 मैचों की 34 पारियों में 30.93 की औसत से कुल 897 रन बनाए हैं.

Kohli The Run Chaser: किंग कोहली इस रिकॉर्ड्स में भी हैं अव्वल, देखें उनके दमदार आंकडे

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story