KS Bharat: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली गई 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय फैंस ने ऋषभ पंत को खूब मिस किया. लेकिन इस सीरीज का अंत होते-होते भारत को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है. जो आने वाले समय में पंत की कमी पूरी कर सकता है. आपको बता दें कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने देश विदेश में कई ऐसी पारियां खेली हैं. जिन्होंने दर्शकों का काफी ज्यादा मनोरंजन तो किया ही है साथ ही टीम इंडिया को फायदा दिया है. पंत को उनकी विस्फोटक शैली के लिए जाना जाता है. साथ ही वो टीम के लिए सबसे बेहतरीन विकटकीपर में से भी एक हैं. ऐसे में उनके बगैर टीम को जब ऑस्ट्रेलिया से खेलना था तो काफी ज्यादा चिंता थी लेकिन उनकी जगह टीम में श्रीकर भरत को मौका दिया गया.
पंत की तरह नजर आए भरत
इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भरत को मौका मिला. जहां भारत कीपिंग में भी ठीक नजर आए तो वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में साबित कर दिया कि वो एक बेहतरीन बल्लेबीज भी है. उन्होंने इस मैच में पंत की शैली में ही विस्फोटक बल्लेबीज की. भरत को ऑस्ट्रेलिया ने बाउंसर मारने का प्लान बनाया. जिसे उन्होंने दो करारे छक्के ठोक कर ध्वस्त कर दिया. इस मैच में भरत ने 88 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली.
भरत ने ठोके तूफानी छक्के
इस मैच में भारत के लिए पहली पारी में केएस भरत बल्लेबाजी करने के लिए आए. तब ऑस्ट्रिलयाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कैमरून ग्रीन को गेंदबाजी पर लगाया और उन्हें शॉर्ट पिच गेंद डालने के लिए कहा. जहां भरत ने ग्रीन की 2 शॉर्ट गेंदों को फुल कर दिया. ये दो छक्के भरत ने एक ही स्टाइल में मारे. भरत के ये छक्के देख फैंस को लगा कि पंत की रिप्लेसमेंट इंडिया को एकदम सही मिल गया है.
KS Bharat Video
मैच का पूरा हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे. जिसके जबाव में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर मैच के पांचवे दिन 172 रन बना लिए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से हाथ मिलाकर मैच को ड्रॉ पर छोड़ दिया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 186 रनों की पारी खेली. तो वहीं अश्विन ने पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए. भारत की ओर से विराट कोहील ने 186 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही शुबमन गिल ने 128 और अक्षर पटेल ने 79 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े