{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Kuldeep Yadav: धरी रह गई ना चालाकी! छक्का मारने चला था बल्लेबाज, पलक झपकते ही हो गया खेला, देखें वीडियो

 

Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाज से कहर मचा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले हार्दिक पांड्या ने गदर मचाया फिर कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. कुलदीप की इस घातक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया अपने 5 विकेट गंवा चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 35 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बना लिए हैं.

कुलदीप ने गेंद से मचाया तहलका

कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए पारी का 25वां ओवर लेकर आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने आगे बढ़कर मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन बॉल बल्ले का टॉप ऐज लेकर हवा में गई. जहां हार्दिक पांड्या ने दौड़ते हुए एक शानदार कैच पकड़ा वॉर्नर की पारी का अंत कर दिया. वॉर्नर ने 31 बॉल में 23 रन बनाए. इसके बाद कुलदीप यादव ने 29वें ओवर की पहली गेंद पर मारनस लाबुस्चगने को 28 रन पर पवेलियन भेज दिया. इस तरह कुलदीप यादव ने 2 विकेट अब तक अपने नाम कर लिए हैं.

https://twitter.com/2_Meenu23/status/1638483262246092800?s=20

मैच का पूरा हाल

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श आए. दोनों पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े. टीम के लिए ट्रैविस हेड ने 33, कप्तान स्टीव स्मिथ को 0 और मिचेल मार्श को 47 रन का योगदान दिया. इन तीनों को हार्दिक ने आउट किया. इसके बाद वॉर्नर को 23 और लाबुस्चगने को 28 रन पर आउट कुलदीप ने कर दिया. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस 24 और एलेक्स कैरी 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल ( विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड
मिचेल मार्श
स्टीवन स्मिथ (कप्तान)
मारनस लाबुस्चगने
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
डेविड वॉर्न
एस्टन एगर
मार्कस स्टोइनिस
सीन एबॉट
मिशेल स्टार्क
एडम ज़म्पा

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह