La Liga: बार्सिलोना की जीत में स्टार फुटबॉलर मेसी चमके, अपने नाम दर्ज की खास उपलब्धि

 
La Liga: बार्सिलोना की जीत में स्टार फुटबॉलर मेसी चमके, अपने नाम दर्ज की खास उपलब्धि

La Liga: स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने अपने जीत के रन को आगे बढाते हुए 18 वें मैच में भी जीत प्राप्त किया. सोमवार को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में इस टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक मुकाबले में सोसिदाद की टीम को 6-1 के बड़े अंतर से रौंद दिया. इसी के साथ बार्सिलोना ने प्रतियोगिता में लगातार पांचवीं और घर से बाहर नौंवी जीत दर्ज की.

बार्सिलोना के इस जीत में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने पूरे मुकाबले में दो गोल दागे. यही नहीं इस मुकाबले में उतरते ही उन्होंने खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली. सोमवार को मेसी ने बार्सिलोना के लिए अपना 768 वां मैच खेला और वो बार्सिलोना के लिए सर्वाधिक मैच में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पूर्व मिडफील्डर जावी हर्नांडेज के रिकॉर्ड 767 मुकाबले को पीछे छोड़ दिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/FCBarcelona/status/1373712262536437760

सोसिदाद के खिलाफ हुए मुकाबले में मेसी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. अर्जेंटीना के इस स्टार फुटबॉलर ने एक यूरोपीय लीग में सबसे अधिक 467 गोल दागने का कारनामा किया है.

Tags

Share this story