Legend Of Cricket: जब-जब सेंचुरी लगाई, तब-तब भारत जीता, कौन खिलाड़ी थे?

 
Legend Of Cricket: जब-जब सेंचुरी लगाई, तब-तब भारत जीता, कौन खिलाड़ी थे?

भारत क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पर कुछ लोग तोहमत लगाते हैं कि सचिन भारत से ज्यादा खुद के लिए खेलते थे।

मतलब सचिन को जीत से ज्यादा अपने शतक प्यारे लगते थे। हालांकि तोहमत हर व्यक्ति और शख्स पर लगता रहता है। तोहमत कभी सच्चाई नहीं होता।

आज हम एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर की बात करेंगे जिन्होंने जब जब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शतक मारा तब तक भारतीय क्रिकेट टीम विजय की सूची में शामिल हुई।

https://twitter.com/RaviShastriOfc/status/1095259763749707776?t=vPjQg8Vv4zvWxTKNAumylw&s=19

गुंडप्पा रंगनाथ विश्वनाथ पूर्व भारतीय किक्रेटर और इंडिया के सबसे फाईन और मंझे हुए बल्लेबाजों में से एक। जिन्हें साथी खिलाड़ी और क्रिकेट के चाहने वाले फैन विशी के नाम से पुकारते थे।

WhatsApp Group Join Now

स्पिन और पेस दोनों बॉलों को को बेहद शानदार तरीके से खेलने वाले विश्वनाथ उन प्लेयर्स में से एक थे जिन्होंने जब भी सेंचुरी मारी तब तब इंडिया को जीत मिली।

80 के दशक में जितने उपयोगी सुनील गावस्कर थे 90 के दशक में सचिन और द्रविड़ थे 70 के दशक में उतने ही उपयोगी विश्वनाथ थे। विश्वनाथ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 14 सेंचुरी मारी थी जिसमें पूरे के पूरे 14 मैचों में इंडिया को जीत मिली थी ।

विश्वनाथ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 14 सेंचुरी मारी थी जिसमें पूरे के पूरे 14 मैचों में इंडिया को जीत मिली थी। उनकी एक खासियत थी कि वह हर पिच पर बेहतरीन खेलते थे। हालांकि विश्वनाथ की इंटरनेशनल मैचों से विदाई अच्छी नहीं रही।

https://youtu.be/UFf85lJcJJ8

ये भी पढ़ें: कप्तानी के बल पर Rohit Sharma बचा सकते हैं इन 2 क्रिकेटरों का भाग्य

Tags

Share this story