LSG vs CSK IPL 2023: लखनऊ और चेन्नई ये खिलाड़ी आज मचाएंगे ताबाही, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

 
LSG vs CSK IPL 2023: लखनऊ और चेन्नई ये खिलाड़ी आज मचाएंगे ताबाही, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

LSG vs CSK IPL 2023: आज यानी बुधवार को आईपीएल में डबल हैडर का दिन है जहां पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में आईपीएल (IPL 2023) के 45वें मैच में एमएस धोनी की चेन्नई और केएल राहुल की लखनऊ दोनों ही जात हासिल कर अपनी स्थिति अंक तालिका में मजबूत करना चाहेंगी. इस मैच में दोनों टीमों हार पाकर मैदान पर उतर रही हैं. जहां लखनऊ को आरसीबी ने पिछले मैच में मात दी थी तो वहीं चेन्नई की टीम भी पंजाब से हार कर आ रही है. तो आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं.

दोनो टीमों के अहम खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ और शिवन दुबे बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा टीम के लिए अहम मौकों पर अंजिक्य रहाणे ने भी खूब धमाल मचाया है. गेंद से चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा और तुषार देशपाड़े धमाल मचा रहा हैं. लखनऊ के लिए काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन बल्ले से गदर मचा रहे हैं. जबकि टीम के लिए गेंद से रवि विश्नोई मार्क वुड सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

लखनऊ के शानदार खिलाड़ी

काइल मेयर्स – मैच 9, रन 297
निकोलस पूरन – मैच 56, रन 1137
मार्कस स्टोइनिस – मैच 76, रन 1299
रवि विश्नोई – मैच 46, विकेट 49
मार्क वुड – मैच 5, विकेट 11

चेन्नई के धमाकेदार खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड़ – मैच 45, रन 1561
अजिंक्य रहाणे – मैच 165, रन 4298
डेवन कॉनवे – मैच 16, रन 666
रविंद जडेजा– मैच 219, विकेट 145
तुषार देशपांडे़– मैच 16, विकेट 21

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1653595104807124993?s=20

CSK vs LSG की प्लेइंग 11

चेन्नई

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
डेवन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
बेन स्टोक्स
अंबाती रायडू
मोइन अली
रवींद्र जडेजा
शिवम दुबे
मिचेल सेंटनर
दीपक चाहर
राजवर्धन हैंगरगेकर

लखनऊ

केएल राहुल (कप्तान)
काइल मेयर्स
मार्कस स्टोइनिस
दीपक हुड्डा
क्रुनाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटीपर)
आयुष बदोनी
मार्क वुड
यश ठाकुर
रवि बिश्नोई
आवेश खान

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story