LSG vs CSK IPL 2023: लखनऊ लेगी चेन्नई से अपनी हार का बदला, लेकिन पिच किस टीम का देगी साथ, जानें आप

 
LSG vs CSK IPL 2023: लखनऊ लेगी चेन्नई से अपनी हार का बदला, लेकिन पिच किस टीम का देगी साथ, जानें आप

LSG vs CSK IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में एक बार फिर जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. ये दोनों टीमें 3 अप्रैल यानी बुधवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन के 45वें मैच में दोपहर 3:30 बजे से टकराने वाले है. फैंस इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख पाएंगे. इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी और एलएसजी के कप्तान केएल राहुल होंगे. इस मैच के लिए चेन्नई को फेवरेट माना जा रहा है क्योंकि लखनऊ की इस सीजन की पहली भिड़त में चेन्नई ने धुल चटाई थी. तो आइए इस मैच में पहले पिच और प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं.

पिच रिपोर्ट

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक जो मैचों हुए हैं वो सभी काफी ज्यादा हाईस्कोरिंग हुए हैं. यहां बल्लेबाजों ने पिच का फायदा उठाते हुए बल्ले से खूब रन बनाए हैं. इस पिच पर अब तक खेले गए ज्यादातर मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया गया है. इकाना की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 रन है. इस मैदान पर पहले खेलते हुए टीमों ने ज्यादा मैच जीत हैं ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे.

WhatsApp Group Join Now

चेन्नई के पास अच्छे स्पिनर्स हैं ऐसे में लखनऊ के टर्निंग ट्रेक पर चेन्नई की टीम आराम से जीत हासिल कर सकती है तो वहीं बैटिंग विकेट मिलने पर भी चेन्नई बड़ा टोटल हासिक कर सकती है ऐसे में लखनऊ के पास केवल घरेलू कंडिशन का ही लाभ होगा.

चेन्नई और लखनऊ का सफर

लखनऊ की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच खेल लिए हैं. इसमें उसने 5 मैचों में जीत हासिल की है जबकि उसे 4 मैचों में हार मिली है. टीम अब 10 प्वाइंट्स के साथ नंबर 3 पर बनी हुई है. ऐसा ही कुछ हाल चेन्नई सुपर किंग्स का है. उसने भी अब तक 9 मैच खेले हैं जहां उसे 5 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार मिली है. सीएसके के भी इस समय 10 अंक हैं और वो चौथे नंबर पर मौजूद है.

दोनों टीमों की पहली टक्कर

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की इस सीजन पहली बार टक्कर 3 अप्रैल को आईपीएल के 6वें मैच में हुई थी. जहां सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. एलएसजी की टीम 218 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना पाई और 12 रनों से मैच हार गई. अब लखनऊ इस मैच को जीतकर अपना बदला चुकता करना चाहेगी.

CSK vs LSG की प्लेइंग 11

चेन्नई

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
डेवन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
बेन स्टोक्स
अंबाती रायडू
मोइन अली
रवींद्र जडेजा
शिवम दुबे
मिचेल सेंटनर
दीपक चाहर
राजवर्धन हैंगरगेकर

लखनऊ

केएल राहुल (कप्तान)
काइल मेयर्स
मार्कस स्टोइनिस
दीपक हुड्डा
क्रुनाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटीपर)
आयुष बदोनी
मार्क वुड
यश ठाकुर
रवि बिश्नोई
आवेश खान

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story