LSG vs MI: आगे निकलकर छक्का मारने चले थे रोहित, नवीन की आग उगलती गेंद पर आयुष ने पकड़ा तूफानी कैच, देखें वीडियो

 
LSG vs MI: आगे निकलकर छक्का मारने चले थे रोहित, नवीन की आग उगलती गेंद पर आयुष ने पकड़ा तूफानी कैच, देखें वीडियो

LSG vs MI: आईपीएल (IPL 2023) का एलिमिनेटर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उनकी पारी पर लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल-हक ब्रेक लगा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुऊआत करने के लिए आए. उन्होंने शुरूआत बहुत धीमी की और गेंद डॉट खेलीं.

छक्का चौका लगाने के बाद रोहित आउट

रोहित शर्मा जितनी देर तक क्रीज पर रहे उन्होंने चौके और छक्कों से ही डील की. रोहित ने अपनी इस छोटी सी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया. रोहित 11 रन बनाकर पेवलियन लौट गए. रोहित के जाने के बाद उनके जोड़ीदार ईशान किशन भी 15 रन के निजी स्कोर पर यश ठाकुर का शिकार बने.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1661375662085513218?s=20

रोहित को नवीन ने किया चलता

इस मैच में लखनऊ की ओर से नवीन उल-हक मुंबई इंडियंस की पारी का चौथा ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन ने सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक दी. इसके बाद नवीन उल-हक ने रोहित को लेंथ गेंद डाली जिस पर रोहित ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए तूफानी शॉट लगाया और गेंद सीधे आयुष बडोनी के हाथों में चली गई और रोहित कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.

https://twitter.com/JioCinema/status/1661380095192489984?s=20

LSG vs MI की प्लेइंग 11

लखनऊ

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर)
दीपक हूडा
प्रेरक मांकड़
क्रुणाल पांड्या (कप्तान)
मार्कस स्टॉयनिस
निकोलस पूरन
आयुष बडोनी
नवीन उल-हक
रवि बिश्नोई
स्वप्निल सिंह
मोहसिन खान

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरून ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
तिलक वर्मा
क्रिस जॉर्डन
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय
आकाश मधवाल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story