LSG vs PBKS IPL 2023: रजा की आतिशी पारी के चलते पंजाब ने लखनऊ को 2 विकेट से दी मात

 
LSG vs PBKS IPL 2023: रजा की आतिशी पारी के चलते पंजाब ने लखनऊ को 2 विकेट से दी मात

LSG vs PBKS IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया है. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल (IPL 2023) के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. पंजाब किंग्स की टीम ने 160 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में पंजाब के लिए सिकंदर रजा ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत पंजाब ने लखनऊ को उनके घर में ही मात दे दी.

PBKS की पारी - 161/8

कप्तान शिखर धवन की गैर मौजूदगी में अथर्व तायडे और इम्पैक्ट प्लेयर प्रभसिमनरन सिंह ने पारी की शुरूआत की. पंजाब को शून्य के स्कोर पर ही अथर्व तायडे के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. पंजाब की पारी को मैथ्यू शॉर्ट (34) और हरप्रीत सिंह भाटिया (22) ने संभाला. इन दोनों के आउट होने के बाद क्रीज पर सिंकदर रजा आए.

WhatsApp Group Join Now

सिंकदर रजा ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अर्धशतक लगाकर टीम को मैच में बनाए रखा. रजा ने 41 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 57 रन की पारी खेली. रजा के अलावा शाहरूख खान ने 23 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल पंजाब को मैच जीता दिया. लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट युद्धवीर सिंह और रवि विश्नोई ने लिए.

https://twitter.com/IPL/status/1647289260628934656?s=20

LSG की पारी - 159/8

काइल मेयर्स और कप्तान केएल राहुल लखनऊ के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 53 रन जोड़े. काइल मेयर्स के रूप में लखनऊ को पहला झटका लगा और मेयर्स 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 23 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में राहुल ने शानदार पारी खेल आईपीएल में अपने 4 हजार रन भी पूरे किए.

https://twitter.com/IPL/status/1647249816630566914?s=20

लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेली. राहुल ने शुरूआत से ही आक्रमक खेल दिखाया. उन्होंने 56 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 74 रन की धमाकेदार पारी खेली. राहुल के अलावा क्रुणाल पांड्या ने 18 और मार्कस स्टोइनिस ने 15 रनों की पारी खेली. वहीं पंजाब की ओर से सैम कुर्रन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और कगिसो रबाडा ने 2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1647263549969035264?s=20

PBKS vs LSG की प्लेइंग 11

लखनऊ

केएल राहुल ( कप्तान)
काइल मेयर्स
दीपक हुड्डा
मार्कस स्टोइनिस
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
अवेश खान
युद्धवीर सिंह चरक
मार्क वुड
रवि बिश्नोई

पंजाब

अथर्व तायडे
मैथ्यू शॉर्ट
हरप्रीत सिंह भाटिया
सिकंदर रजा
सैम कुर्रन (कप्तान)
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
शाहरुख खान
हरप्रीत बराड़
कगिसो रबाडा
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story