TATA IPL 2022 के Eliminator में लखनऊ और बैंगलोर की होगी भिड़ंत जानें पिच और मौसम का मिजाज

 
TATA IPL 2022 के Eliminator में लखनऊ और बैंगलोर की होगी भिड़ंत जानें पिच और मौसम का मिजाज

TATA IPL 2022 का एलिमिनेटर (Eliminator) बुधवार यानी 25 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स  (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)  के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को हारने वाली टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम क्वालीफ़ायर 1 हारी हुई टीम राजस्थान रॉयल्स से क्वालीफ़ायर 2 में फाइनल में पहुंचने के लिए लड़ेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पिच और मौसम का हाल बताते हैं.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. बल्लेबाजों के अलावा यहां स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद भी मौजूद है. IPL के पिछले मैचों में भी यहां स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है.

इस पिच का हाईएस्ट टोटल 201 तो लोवेस्ट टोटल 70 रन है. यहां पहली पारी में एवरेज स्कोर 155 और दूसरी पारी में एवरेज स्कोर 136 रन है. इस पिच पर सबसे ज्यादा 162 रनों का टोटल ही चेस किया जा सका है.

WhatsApp Group Join Now

इस पिच पर कुल 11 टी-20 मैच खेले गए हैं. जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती 5 तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है.

इन आंकड़ों को देखते हुए आज होने वाले मैच में जो टीम टॉस जीतेगी शायद वो पहले गेंदाबाजी का फैसला करे. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है.

कोलकाता में मौसम का हाल

इस मैच से पहले मौसम विभाग अनुमान जताया है कि यहां मंगलवार को होने वाले Qualifier 1 के दौरान 50% बारिश होने की उम्मीद है. पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है. शहर में आए इस तूफान का असर इस मैच पर भी पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

ऐसे में प्लेऑफ के मैचों का मजा किरकिरा हो सकता है. बारिश के कारण मैच में पूरे 20-20 ओवर नहीं हो पाता है तो को 5-5 ओवर का किया जाएगा. अगर 5 ओवर होना भी संभव नहीं होगा तो सुपर ओवर के जरिए मैच का फैसला उस दिन निकाला जाएगा. क्योंकि क्वॉलीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वॉलीफायर 2 के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं रखे गए हैं.

TATA IPL 2022 के Eliminator में लखनऊ और बैंगलोर की होगी भिड़ंत जानें पिच और मौसम का मिजाज

लखनऊ आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम है. तो बैंगलोर चौथी टीम बनी जिसने प्लेऑफ में जगह बनाई. लखनऊ ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में 14 मैचों में से 9 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना किया. लखनऊ 18 प्वाइंट्स के साथ 3 नंबर पर रही. फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में बैंगलोर को 14 मैचों में से 8 में जीत और 6 मैचों में हार मिली. आरसीबी 16 अंकों के साथ नंबर 4 पर रही.

TATA IPL 2022 के Eliminator में लखनऊ और बैंगलोर की होगी भिड़ंत जानें पिच और मौसम का मिजाज

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: हार्दिक और मिलर के तांडव में उड़ा राजस्थान, 7 विकेट से हराकर फाइनल में मारी दमदार एंट्री

Tags

Share this story