टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) जल्द ही एक बार हमको फिर से एक्शन में नजर आने वाले हैं. ये एक्शन फैंस को आईपीएल के दौरान मैदान पर देखने को मिलेगा. धोनी आईपीएल 2023 में अंतिम बार क्रिकेट की पिच पर नजर आने वाले हैं. इससे पहले उनकी एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) नजर आ रहे हैं. पंकज अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उन्होंने ने मिर्जापुर वेब सीरीज में कालीन भैया का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी है. धोनी और पंकज के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) भी दिखाई दिए. ऐसे में इन तीनों की एक तस्वीर सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
क्या 2023 में खेलेंगे धोनी अपना आखिर IPL
आईपीएल का ये सीजन महेंद्र सिंह धोनी का आाखिरी सीजन हो सकता है. लेकिन धोनी का ये सीजन आखिरी होगा या नहीं अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में सीएसके फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि अगर ये उनका आखिरी सीजन होता है. तो इसकी खास तैयारी की जाएगी. तमाम मीडिया रिपोर्ट की माने तो धोनी आईपीएल में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे.
केदार जाधव ने किया पोस्ट
आपको बता दें कि केदार जाधव ने धोनी और पंकज त्रिपाठी के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में एमएस धोनी, पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “एक दिन जो हम सबने साथ में बिताया” इन सभी की ये मुलाकात गौरे गांव मुंबई में हुई.
इन सब महारथियों की मुलाकात किस विषय को लेकर हुई है. इसके बारे अभी कोई भी बात साफ नहीं हो पाई है. लेकिन ये भी हो सकता है कि ये मुलाकात किसी प्रोजेक्ट के लिए हो. धोनी और कालीन भैया पहले भी एक साथ नजर आ चुके हैं. अनुमान है कि इस बार आईपीएल की शुरूवात अप्रैल में होने वाली है. इससे पहले महिला आईपीएल का आयोजन 4 मार्च से होने वाला है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: तो ये है धर्मशाला टेस्ट मैच के इंदौर शिफ्ट होने की असली वजह, आप भी जानें