वाह क्या पावर हिटिंग है! MS Dhoni ने घुटना टेक ठोका गगनचुंबी छक्का, देखें ये फायरिंग वीडियो

 
वाह क्या पावर हिटिंग है! MS Dhoni ने घुटना टेक ठोका गगनचुंबी छक्का, देखें ये फायरिंग वीडियो

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए बतौर कप्तान बुधवार की रात अपना 200वां आईपीएल मैच खेला. इस मैच में धोनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और उनकी टीम 3 रनों से हार गई लेकिन इस मैच में धोनी ने अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए छोटी पर तूफानी पारी खेली. उन्होंने फसे हुए मैच को अंतिम गेंद तक पहुंचाया. जहां उन्हें 1 गेंद पर 5 रन बनाने थे लेकिन धोनी ऐसा नहीं कर पाए. धोनी ने इस मैच में ताबड़तोड़ छक्के-चौके भी लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. धोनी के इन छक्कों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

धोनी इस मैच में 8 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने आते ही आक्रमक रुख इख्तियार कर लिया. धोनी ने इस दौरान 17 गेंदों का सामना किया और 1 चौका और 3 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 188.24 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 32 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस मैच में धोनी का साथ अंत में रविंद्र जडेजा ने दिया था उन्होंने भी 2 छक्कों के साथ 25 रन बनाए.

WhatsApp Group Join Now

धोनी के छक्के के दीवाने हुए फैंस

इस मैच में राजस्थान की ओर से चेन्नई की पारी का 18वां ओवर इम्पैक्ट प्लेयर एडम जम्पा डालने के लिए आए. उस समय धोनी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने जम्पा की चौथी गेंद पर घुटना टेककर मिडऑन और डीप मिडविकेट की ओर एक जोरदार प्रहार किया जिसके बाद गेंद हवाई सैर करते हुए सीधा बाउंड्री के बाहर स्टैंड में जाकर गिरी. धोनी का ये छक्का देख हर कोई हैरान रह गया था.

https://twitter.com/IPL/status/1646207091814842371?s=20

धोनी बतौर कप्तान आईपीएल में 200वां मैच खेलने वाले एकमात्र कप्तान हैं. वो इस मैच को जीत तो नहीं पाए लेकिन उन्होंने अंतिम समय तक जंग लड़ी जिसके चलते धोनी की तारीफ चारों ओर हो रही है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 175 रन बनाए थे. चेन्नई ने 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और जीत से तीन रन पीछे रह गई और मैच हार गई.

धोनी ने इससे पहले भी दो मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने पहले मैच में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 14 रन बनाए थे. तो वहीं दूसरे मैच में 3 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर 12 रन की बेहतरीन पारी खेली. 

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story