धो डाला.. आज ही के दिन MS Dhoni ने मचाई थी विस्फोटक तबाही, 183 रन ठोक बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

 
धो डाला.. आज ही के दिन MS Dhoni ने मचाई थी विस्फोटक तबाही, 183 रन ठोक बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) आज भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वो भले ही ब्ल्यू जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आते हैं लेकिन धोनी की छाप विश्व क्रिकेट पर साफ देखने को मिलती है. धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसी यादगार पारियां खेली हैं. जिनको आज भी याद किया जाता है. जिनको देख आज भी भारतीय फैंस को धोनी के वो लंबे बालों वाले पूराने दिन और हसीन यादें जहन में आ जाती हैं. आज हम आपको धोनी की एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले हैं जो क्रिकेट इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अमर हो गई.

धोनी ने आज ही के दिन किया बड़ा कारनाम

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 2 वर्ल्ड कप और 1 चैंपियन ट्रॉफी जिताई है. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 2004 में वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था. जिसके 1 साल बाद 2005 में धोनी ने अपने बल्ले की गूंज दूनियां को सुनाई थी. धोनी ने 31 अक्टूबर 2005 को ऐसा करनामा कर दिखाया जिसे आज भी याद किया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
धो डाला.. आज ही के दिन MS Dhoni ने मचाई थी विस्फोटक तबाही, 183 रन ठोक बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

धोनी ने बनाया था अद्भुत विश्व रिकॉर्ड

धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2005 में तूफानी शतक ठोककर तहलका मचा दिया था. जिसके बाद उन्होंने 31 अक्टूबर 2005 को आज से 17 साल पहले 145 गेंदों में 15 चौके और 10 छक्कों के दम पर नाबाद 183 रन की पारी खेली थी. ये स्कोर आज भी वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट कीपर बल्लेबाज का उच्चतम स्कोर है.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1586930331831382019?s=20&t=IDQsKqiuLSXWxcYojszJEw

मैच में धोनी ने दिलाई थी जीत

आपको बता दें कि साल 2005 में श्रीलंका और भारत के बीच जयपुर में वनडे मैच खेला गया था. जहां श्रीलंका ने 298 रन का लक्ष्य कुमार संगकारा और महिला जयवर्धने के शानदार पारियों की बदौलत इंडिया को दिया था. इस 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी को सचिन के जल्दी आउट होने के बाद क्रीज पर आना पड़ा इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और धोनी ने पारी को संभाला. सहवाग के आउट होने के बाद भी धोनी ने 85 गेंद में शतक पूरा करते हुए टीम को 4 ओवर पहले ही जीत दिला दी.

https://twitter.com/BCCI/status/1586938514444361730?s=20&t=m2LJ1SCcfk4RSA3UTVA0VQ

धोनी के सेलिब्रेशन के लिए यादगार रहा था मैच

इस मैच में धोनी 10 छक्के और 15 चौके ठोकर बता दिया था कि वो आने वाले समय में विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले हैं. कुछ सालों बाद ऐसा ही हुआ. इस मैच में शतक पूरा करन के बाद एमएस धौनी ने बल्ला हाथ में पकड़कर गोली के अंदाज में सेलिब्रेशन किया था.

इसके साथ ही धोनी ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा था. गांगुली मई 1999 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 183 रन बनाकर आउट हो गए थे. धोनी ने नाबाद रहकर यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम को मिली नई जर्सी,BCCI ने ट्वीट कर की लॉन्च

Tags

Share this story