T20 World Cup 2022 से पहले अपनी यादें कर लें ताजा, देखें मैदान पर हुई जबरदस्त जंग धांसू वीडियो

 
T20 World Cup 2022 से पहले अपनी यादें कर लें ताजा, देखें मैदान पर हुई जबरदस्त जंग धांसू वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World CUP 2022) की शुरूआत रविवार से होने वाली है. जहां पर आपको फटाफट क्रिकेट का भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा. 16 अक्टूबर से 13 नबंवर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज जहां छक्के-चौकों की बरसात करते हुए नजर आएंगे तो वहीं गेंदबाज भी बल्लेबाजों की गिल्लियां हवा में उड़ाते हुए नजर आएंगे. इस दौरान हो सकता है फैंस को मैदान पर हो रही हलचल को देख कर कुछ पुराने किस्से भी याद आजाएं. आप भी अगर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास से जुड़े कुछ पुराने किस्सों को जानना चाहते हैं तो हमारी इस खबर को पूरा पढ़ें..

1 - युवराज सिंह का टूटा कहर

टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत साल 2027 से हुई थी. इस साल एक ऐसा बहुचर्चित किस्सा हुआ था. जिसे देखकर फैंस आज भी पुरानी यादों में खो जाते है. ये किस्सा भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला था. जब बीच मैदान पर ही युवराज सिंह (Yuvraj Singh) औऱ एंड्रयू फ्लिंटॉफ आसप में भिड़ गए थे.

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=tcPowNXzSTg

भारत की पारी के दौरान जब युवराज सिंह क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवराज को कुछ और दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. भारत की पारी का 18वां ओवर फ्लिंटॉफ डाल रहे थे. उसी समय फ्लिंटॉफ ने युवराज की तरफ भद्दे इशारे भी किए थे. जिसके बाद युवराज ने ब्रॉड को 19वें ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के जड़े दिए थे.

T20 World Cup 2022 से पहले अपनी यादें कर लें ताजा, देखें मैदान पर हुई जबरदस्त जंग धांसू वीडियो

2 - श्रीसंत का गुस्सा हुआ बेकाबू

भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी साल 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे. उनका और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हैडन का एक प्रकरण काफी मशहूर है. ये बात 2007 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइन मैच की है. जहां श्रीसंत ने हेडन को आउट कर दिया था. जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. इस मैच में श्रीसंत ने ज्यादा अपील की थी. हेडन जिससे खफा थे. इस मैच में श्रीसंत ने 12 रन देकर 2 विकेट भी अपने नाम किए थे.

https://www.youtube.com/watch?v=sYPXVK-Kna4

इस मैच में जब हेडन आउट होकर पवेलियन की ओर जा रहे थे. तब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ये बहस देखने को मिली थी. इस मैच में श्रीसंत पर ज्यादा अपील करने के कारण श्रीसंत पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था.

T20 World Cup 2022 से पहले अपनी यादें कर लें ताजा, देखें मैदान पर हुई जबरदस्त जंग धांसू वीडियो

यहां खेले जाएंगे 45 मैच

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20 विश्व कप 2022 में कुल 45 मैचों जाएंगे. इस बार दो चरण में टूर्नामेंट खेला जाएगा. जहां पहले चरण में क्वालिफाइंग राउंड होगा. जिसके सारे मैच होबार्ट और जिलॉन्ग में खेले जाएंगे. इसके बाद सुपर 12 स्टेज के मैच खेले जाएंगे. ये मैच सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन में होगे. इसके अलावा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होंगे. टी20 वर्ल्ड कप का फाइलन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें : आया ना मजा.. छोटे कद की बल्लेबाज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, जड़ा आसमान चीरता छक्का – VIDEO

Tags

Share this story