Video TATA IPL 2022: RCB के नाम दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

 
Video TATA IPL 2022: RCB के नाम दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Video TATA IPL 2022: IPL के 36 वें मैच में शानिवार को आरसीबी की टीम के नाम आईपीएल इतिहास का एक और शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)  के बीच खेला गया.

इस मैच में अपने शर्मनाक प्रदर्शन को 5 साल बाद दोहराते हुए आरसीबी की टीम 68 रनों परा ऑल आउट हो गई. इस दौरान टीम का कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा नहीं कर पाया. 68 रन का स्कोर आईपीएल में आरसीबी का दूसरा सबसे कम टोटल है. इससे पहले बैंगलोर की टीम ने 23 अप्रैल 2017 को आईपीएल के इतिहास का अब तक का सबसे छोटा टोटल 49 रन बनाया था.

आरसीबी के इस मैच में 68 रनों पर ढेर होने के साथ ही. उसके नाम आईपीएल के इतिहास में 6 बार सबसे कम स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इसके अलावा आरसीबी के नाम आईपीएल इतिहास में 100 के अंदर 8 बार आउट होने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है.

49 RCB vs KKR Kolkata 2017
58 RR vs RCB Cape Town 2009
66 DC vs MI Delhi 2017
67 DC vs PBKS Mohali 2017
67 KKR vs MI Mumbai WS 2008
68 RCB vs SRH Mumbai BS 2022

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में आरसीबी के सुयश प्रभुदेसाई ने 15 और ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम को कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया.

वीडियो के लिए यहां क्लिक करें

अनुज रावत – 0
फाफ डुप्लेसिस – 5
विराट कोहली – 0
ग्लेन मैक्सवेल – 12
सुयश प्रभुदेसाई – 15
शाहबाज अहमद – 7
दिनेश कार्तिक – 0
हर्षल पटेल – 4
वणिंदो हसरंगा – 8
जोश हेजलवुड – 3
मोहम्मद सिराज – 2

की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबीजी करते हुए 16.1 ओवर में 68 रनों पर ढेर हो गई. हैदाराबाद ने 69 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार खेल दिखाया और बैंगलोर की टीम को 8 ओवर में 9 विकेट से धूल चटा दी.

हैदराबाद के दोनों सालमी बल्लेबाज शुरू से ही आक्रमक तेवर में दिखे. अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबीजी करते हुए 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. अभिषेक के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 17 गेदों में 16 रनों की सधी हुई पारी खेली. बैंगलोर के लिए एकमात्र विकेट हर्षल पटेल ने लिया.

https://twitter.com/IPL/status/1517905678731743232?s=20&t=IsYIm4FX-39NFCMI1m3F5A

इससे पहले आरसीबी की शुरूआत बेहत खराब रही और टीम को पहला झटका कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) के रूप में लगा. डू प्लेसिस के आउट होते ही विकेटों का पतझड़ लग गया. टीम ने पॉवर प्ले के 6 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए थे.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मार्को जानसेन ने बैंगलोर की पारी के दूसरे ओवर में तीन अहम खिलाड़ी को आउट कर दिया. मार्को ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर फाफ डुप्लेसिस को और तीसरी गेंद पर विराट कोहली को और इसके बाद ओवर छठवीं गेंद पर अनुज रावत को आउट कर दिया.

हैदराबाद के लिए मार्को जानसेन और टी नटराजन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा जगदीश सुचिथ को 2 और भुवनेश्वर कुमार व उमरान मलिक ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

जरूर देखें : Ravindra Jadeja Net Worth: 100 करोड़ की संपत्ति,आलीशान घर और इस कीमती चीज के मालिक हैं क्रिकेटर

https://www.youtube.com/watch?v=R8XgBj2GdQw

Tags

Share this story