Martin Guptill ने दिया न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, इस टीम के लिए खेलने का किया फैसला

 
Martin Guptill ने दिया न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, इस टीम के लिए खेलने का किया फैसला

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज मार्टीन गप्टिल Martin Guptill ने दो दिन पहले बुधवार को ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज होने का फैसला किया था। अब अपने इस फैसले के दो दिन बाद ही उन्होंने एक और बड़ा कदम उठाया है। दरअसल अपने देश का साथ छोड़ने के बाद स्टार कीवी ओपनर ने अब पड़ोसी देश में खेलने का फैसला किया है। इससे पहले स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी ऐसा ही कदम उठाया था। यानी पिछले कुछ दिनों में कीवी क्रिकेट टीम के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है।

इस टीम के लिए खेलेंगे Martin Guptill

न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल अब ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर आएंगे।उन्हें आगामी सीजन के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स टीम ने साइन किया है। इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मेलबर्न स्टार्स ने विदेशी खिलाड़ी ड्राफ्ट के जरिए टीम में शामिल किया था। वहीं बल्लेबाज गप्टिल अब बीबीएल में खेलने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

WhatsApp Group Join Now

गप्टिल ने फैसले के बाद क्या कहा?

मार्टिन गप्टिल  ने बीबीएल के लिए इस क्लब के साथ जुड़ने पर कहा,"मैं रेनेगेड्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं और इस सीजन में बिग बैश का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रहा हूं।"

उधर क्लब ने भी गप्टिल के जुड़ने पर प्रतिक्रिया दी और कहा,"हम मार्टिन जैसे खिलाड़ी के रेनेगेड्स में शामिल होने से खुश हैं और उत्साहित हैं कि उन्होंने हमारे क्लब के लिए खेलने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लिए खेल के सभी फॉर्मेट में और दुनिया भर की लीग में लंबे समय तक प्रदर्शन करने वाले मार्टिन का रिकॉर्ड बोलता है कि वह कैसे खिलाड़ी हैं।"

https://twitter.com/RenegadesBBL/status/1595896538181820416?s=20&t=twuaRKma4x4Mbga2bDKlmA

क्लब की आई ये प्रतिक्रिया

बीबीएल फ्रेंचाइजी ने इसे लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी शेयर किया। इस पोस्ट में लिखा कि, न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले मार्टिन गप्टिल का Renegade क्लब में स्वागत है। इसके अलावा फोटो पर लिखा गया कि, 122 टी20 में मार्टिन गप्टिल दुनिया में सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story