कोरोना संक्रमण के कारण मीडिया को स्टेडियम में IPL कवर की नहीं मिलेगी इजाज़त : BCCI

 
कोरोना संक्रमण के कारण मीडिया को स्टेडियम में IPL कवर की नहीं मिलेगी इजाज़त : BCCI

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र बीसीसीआई ने नया फरमान जारी किया है कि मीडिया को आईपीएल मैचों को स्टेडियम में बैठकर कवर करने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि, बीसीसीआई ने कहा कि अगर हालात सुधरते हैं तो पाबंदियों को हटाया जा सकता है. गौरतलब है कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते पिछले वर्ष की तरह आईपीएल 2021 के सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.

बतादें इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत आज यानी 9 अप्रैल से होने जा रही है, जिसके पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का आमना-सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होना है.

पीटीआई ने पहले खबर दी थी कि मीडिया को स्टेडियम में से मैचों को कवर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी इसके साथ ही बीसीसीआई ने भी एक विज्ञाप्ति जारी करते हुए कहा, 'स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मीडियाकर्मी मैचों और टीम के अभ्यास सत्रों को को कवर करने के लिए स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते.

WhatsApp Group Join Now

अगर स्वास्थ्य और सुरक्षा परिस्थितियां सत्र के अंत में ठीक हो जाती हैं तो मीडिया को टूर्नामेंट के कवरेज के लिए स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है. यह घोषणा आने वाले समय में की जाएगी.' हालांकि बीसीसीआई मीडिया को प्रत्येक मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की सुविधा मुहैया कराएगा.

गौतलब है यह आईपीएल का लगातार दूसरा साल है, जब टूर्नामेंट को बिना दर्शकों के करवाया जा रहा है. इससे पहले यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में भी दर्शकों को मैदान पर आने की परमिशन नहीं दी गई थी.

ये भी पढ़ें: BCCI ने आईपीएल और घरेलु मैचेस के लिए स्टार नेटवर्क के साथ बढ़ाया नया अनुबंध

Tags

Share this story