MI vs GG: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के पहले मैच को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जिसके तहत मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स (MI vs GG) के मैच की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. इस मैच का प्रसारण पहले शाम साढ़े 7 बजे से रू होना था. अब ये मैच 8 बजे से खेला जाएगा. जबकि इस मैच का टॉसा 7:30 बजे होगा. इस समय में परिवर्तन की वजह महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी है. जिसके चलते मैच को शुरू होने के लिए 30 मिनट का और अधिक समय दिया गया है. दरअसल इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारे परफॉर्म करने वाले हैं. अगर उनका ये कार्यक्रम थोड़ा भी लंबा चलता है तो फैंस को मैच का लुत्फ उठाने में कोई दिक्कत ना आए. उसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
ओपनिंग सेरेमनी का पूरा कार्यक्रम
आपको बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी का प्रोग्राम 6 बजे के बाद शुरू होगा. ये पूरा कार्यक्रम डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाला है. जहां के गेट्स दर्शकों के लिए 4 बजे खुल जाएंगे. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत का समय साढ़े 5 बजे था. जिसे अब 45 मिनट आगे बढ़ा दिया गया है. अब 6 बजकर 15 मिनट पर ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी.

दरअसल शनिवार, 4 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात जाइंट्स (MI vs GG) से भिड़ने वाली है. ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इस मैच में मुंबई की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ गुजरात जाइंट्स को बेथ मूनी संभालती हुई नजर आएंगी. इस मैच में मुंबई और गुजरात की टीम के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है.
मैच – 1 MI vs GG
टीमें – मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स
तारीक और समय- 4 मार्च, शाम 7:30 बजे
मैदान- डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
मुंबई और गुजरात की स्क्वाड
गुजरात जायंट्स
ऐश गार्डनर
स्नेह राणा
बेथ मूनी
जॉर्जिया वेयरहैम
एनाबेल सदरलैंड
सोफिया डंकले
डियांड्रा डॉटिन
हर्ले गाला
सुषमा वर्मा
तनुजा कंवर
हरलीन देओल
अश्विनी कुमारी
एस मेघना
मानसी जोशी
डी हेमलता
मोनिका पटेल
परुणिका सिसोदिया
शबनम शकील
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
अमनजोत कौर
हेले मैथ्यूज
हीथर ग्राहम
इस्सी वोंग
क्लो ट्राईटन
प्रियंका बाला
धारा गुर्जर
सायका इशाक
हुमैरा काजी
सोनम यादव
जिंतिमनी कलिता
नीलम बिष्ट
नट साइवर-ब्रंट
पूजा वस्त्राकर
यस्तिका भाटिया
अमेलिया केर
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े