{"vars":{"id": "109282:4689"}}

MI vs GG: गुजरात को मुंबई के हाथों मिली करारी हार, हेली और ब्रंट ने झटके 6 विकेट

 

MI vs GG: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स (MI vs GG) को 55 रनों से मात दे दी है. इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं. मुंबई से मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 107 रनों पर ही ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही मुंबई ने अपनी पांचवी जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही मुंबई ने इस जीत के साथ डब्ल्यूपीएल के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

GG की पारी - 107/9

गुजरात जायंट्स के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए सोफिया डंकले और सब्बिनेनी मेघना आई. गुजरात की शुरूआत किसी बुरे सपने की तरह रही और पारी की पहली गेंद पर नताली साइवर-ब्रंट सोफिया डंकले को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. उन्होंने डीआरएस लिया लेकिन उनको आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. इसके बाद गुजरात एक के बाद एक विकेट गंवाता रहा और 107 रन ही बना सका.

गुजरात के लिए सब्बिनेनी मेघना 16, हरलीन देओल 22, एनाबेल सदरलैंड 0, एश्ले गार्डनर 8, दयालन हेमलता 8, स्नेह राणा 20, किम गर्थ 8, तनुजा कंवर 0, मानसी जोशी ने नाबाद 6 और सुषमा वर्मा ने नाबाद 18 रन बनाए. वहीं मुंबई की ओर से नताली साइवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट हासिल की है. ये गुजरात की पांच मैचों में चौथी हार है.

https://twitter.com/wplt20/status/1635693537353428993?s=20

MI की पारी – 162/8

इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए आईं. मुंबई को पहला झटका हेली के रूप में लगा. हेली 0 पर आउट हो गईं. इसके बाद यास्तिका भाटिया ने नताली सीवर-ब्रंट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े. मुंबई को दूसरा झटका ब्रंट के रूप में लगा. वो 36 रन बनाकर आउट हो गईं.

इस मैच में मुंबई के लिए यास्तिका ने धमाकेदार पारी खेली. वो अर्धशतक से 6 रन से चूक गईं. उन्होंने 37 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 44 रन की पारी खेली. वहीं मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. हरमन ने 30 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 51 रन की पारी खेली. गुजरात के लिए एश्ले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

https://twitter.com/wplt20/status/1635669722577653760?s=20

MI vs GG की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात जायंट्स

सोफिया डंकले
सब्बिनेनी मेघना
हरलीन देओल
एश्ले गार्डनर
एनाबेल सदरलैंड
दयालन हेमलता
किम गर्थ
स्नेह राणा ( कप्तान)
तनुजा कंवर
सुषमा वर्मा ( कीपर)
मानसी जोशी

मुंबई इंडियंस

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
हेली मैथ्यूज
नताली साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े