MI vs GG: WPL के पहले मैच में मुंबई और गुजरात के बीच होगी सीजन की पहली टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स

 
MI vs GG: WPL के पहले मैच में मुंबई और गुजरात के बीच होगी सीजन की पहली टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स

MI vs GG: शनिवार, 4 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात जाइंट्स (MI vs GG) से भिड़ने वाली है. ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इस मैच में मुंबई की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ गुजरात जाइंट्स को बेथ मूनी संभालती हुई नजर आएंगी. इस मैच में मुंबई और गुजरात की टीम के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है.

मैच - 1

टीमें - मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स

तारीक और समय- 4 मार्च, शाम 7:30 बजे

मैदान- डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

डीवाई पाटिल की पिच रिपोर्ट

डीवाई पाटिल पर आईपीएल 2022 में कुल 20 मैच खेले गए थे. इस मैदान पर टीम्स ने कई बार आसानी से 200 से अधिक रन बनाए थे. इस मैदान की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अगर 150 रन बना लिए तो दूसरी टीम पर दबाव रहता है. इस पिच पर तेज उछाल होता है. वहीं इस पिच पर विकेट हाथ में हों तो बल्लेबाजी टीम को इसका फायदा मिलता है. इस मैदान का आउटफील्ड भी तेज होगा. ऐसे में इस मैदान पर अच्छे मैच देखने को मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now
MI vs GG: WPL के पहले मैच में मुंबई और गुजरात के बीच होगी सीजन की पहली टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स
image cradit - bcci twitter

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

मुंबई के अहम खिलाड़ी- इस मैच में मुंबई की टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी. उनके अलावा हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर और यस्तिका भाटिया होंगी.

गुजरात के अहम खिलाड़ी- गुजरात के लिए बेथ मूनी दमदार प्रदर्शन कर सकती हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. मूनी ने भारत के खिलाफ और फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी. मूनी के अलावा ऐश गार्डनर, स्नेह राणा, हरलीन देओल, डी हेमलता भी अहम खिलाड़ी साबित होंगी.

मुंबई और गुजरात की स्क्वाड

गुजरात जायंट्स

ऐश गार्डनर
स्नेह राणा
बेथ मूनी
जॉर्जिया वेयरहैम
एनाबेल सदरलैंड
सोफिया डंकले
डियांड्रा डॉटिन
हर्ले गाला
सुषमा वर्मा
तनुजा कंवर
हरलीन देओल
अश्विनी कुमारी
एस मेघना
मानसी जोशी
डी हेमलता
मोनिका पटेल
परुणिका सिसोदिया
शबनम शकील

मुंबई इंडियंस

हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
अमनजोत कौर
हेले मैथ्यूज
हीथर ग्राहम
इस्सी वोंग
क्लो ट्राईटन
प्रियंका बाला
धारा गुर्जर
सायका इशाक
हुमैरा काजी
सोनम यादव
जिंतिमनी कलिता
नीलम बिष्ट
नट साइवर-ब्रंट
पूजा वस्त्राकर
यस्तिका भाटिया
अमेलिया केर

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story