MI vs GT IPL 2023: हार्दिक से बदला चुकता करने मैदान पर उतरेंगे रोहित, जानें पिच और प्लेइंग 11 का हाल

 
MI vs GT IPL 2023: हार्दिक से बदला चुकता करने मैदान पर उतरेंगे रोहित, जानें पिच और प्लेइंग 11 का हाल

MI vs GT IPL 2023: शुक्रवार, 12 अप्रैल को आईपीएल (IPL 2023) के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से जोरदार टक्कर होने वाली होती है. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं. मुंबई और गुजरात की ये इस सीजन दूसरी टक्कर होने वाली है. मुंबई इंडियंस इस मैच में गुजरात से अपने पिछले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. तो वहीं गुजरात एक बार फिर मुंबई को पटखनी देखा चाहेगी. गुजरात की ओर से टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे तो वहीं मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे.

डिटेल्स – मैच नंबर 57 (IPL 2023)

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस

दिन – शुक्रवार, 12 मई 2023

समय – शाम 7:30 बजे

मैदान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार है. यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं. इस पिच का औसत स्कोर 176 रन रहता है. इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन है और सबसे लोवेस्ट स्कोर 67 रन रहा है. आईपीएल 2023 में इस मैदान पर अब तक मैच हुए पिछले 4 मैचों में तीन बार चेस करने वाली टीम और एक बार टारगेट डिफेंड करने वाली टीम जीती है.

WhatsApp Group Join Now

जीटी और एमआई की पहली टक्कर

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 35वें मुकाबले में जंग हुई थी. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 207 रन बनाए. मुंबई इंडियंस 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकासान पर 152 रन ही बना पाई और 55 रनों से मैच हार गई.

https://twitter.com/mipaltan/status/1656345618359386115?s=20

GT VS MI की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
अभिनव मनोहर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
तिलक वर्मा
सूर्यकुमार यादव
टीम डेविड
निहाल वाधेरा
हरितिक शोकीन
कैमरून ग्रीन
इशान किशन
पीयूष चावला
जोफ्रे आर्चर
अर्शद खान

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story