MI vs GT: Akash Madhwal की आग उगलती गेंद पर हवा में उड़ा शुबमन गिल का स्टंप, देखे गिल्लियां बिखेरता ये वीडियो

 
MI vs GT: Akash Madhwal की आग उगलती गेंद पर हवा में उड़ा शुबमन गिल का स्टंप, देखे गिल्लियां बिखेरता ये वीडियो

MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेले जा रहे आईपीएल (IPL 2023) के 57वें मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से गदर मचा दिया है. इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले सूर्यकुमार यादव के 100 रनों के चलते 218 रन बनाए और फिर गुजरात के पांच बल्लेबाजों के 50 रन के स्कोर तक पवेलियन भेज दिया. इस दौरान मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) गेंद से मैदान पर तूफान ला दिया. उन्होंने अपनी तेज रफ्तार गेंद से स्टंप को तोड़ते हुए हवा में गिल्लियां बिखेर दीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.

मधवाल ने हवा में उड़ाया गिल का स्टंप

इस मैच में आकाश मधवाल मुंबई की ओर से बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतरे. उन्होंने गुजरात की पारी का चौथा ओवर डाला. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके सामने गुजरात के इम्पैक्ट प्लेयर और सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) 9 गेंदों में 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी आकाश ने एक तेज-तर्रार गेंद लेंथ पर डाली और गेंद पड़ने के बाद सीधा अंदर आई और गिल का स्टंप तोड़ हवा में उड़ाती हुई ले गए. इस दौरान गिल की गिल्लियां भी कीपर की तरफ दूर जाकर गिरीं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1657062437244510209?s=20

आकाश ने किए तीन शिकार

इस मैच में आकाश मधवाल ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने गिल के अलावा 2 रन के स्कोर पर रिद्धिमान साहा को पहले एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर डेविड मिलर को 41 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इस मैच में खबर लिखे जाने तक 219 रनों का पीछा करते हुए गुजरात ने 18 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं.

GT VS MI की प्लेइंग 11

गुजरात

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
विजय शंकर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
अभिनव मनोहर
मोहित शर्मा
राशिद खान
मोहम्मद शमी
अल्जारी जोसेफ
नूर अहम

मुंबई

इशान किशन (विकेटकीपर)
रोहित शर्मा (कप्तान)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
नेहल वढेरा
टिम डेविड
क्रिस जॉर्डन
विष्णु विनोद
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story