MI vs GT: SKY ने मचाई तबाही, तूफानी बल्लेबाजी कर ठोका आईपीएल का पहला शतक, देखें ये फायरिंग वीडियो

 
MI vs GT: SKY ने मचाई तबाही, तूफानी बल्लेबाजी कर ठोका आईपीएल का पहला शतक, देखें ये फायरिंग वीडियो

MI vs GT : आईपीएल (IPL 2023) का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई के विस्फोटक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया है. ये सूर्यकुमार यादव का पहला आईपीएल शतक है. इस पारी में उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर दी.सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. मुंबई की पारी के सांतवें ओवर में ही सूर्या की बल्लेबाजी आ गई. उन्होंने शुरूआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया. सूर्या ने अपने आखिरी पचास रन 17 गेंदों में बनाए.

सूर्या ने ठोका आईपीएल का पहला शतक

सूर्या ने इस मैच में मुंबई के लिए 49 गेदों में 11 चौके और 6 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा करते हुए 103 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. सूर्या के नाम अब तक अर्धशतक तो दर्ज थे लेकिन ये उनका पहला शतक है. उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ये शतक पूरा किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1657051112648880129?s=20

सूर्यकुमार यादव ने 32 गेदों में पूरा किया अर्धशतक

इस मैच में सूर्या ने 32 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 157.58 का रहा. सूर्या के तूफानी छक्के-चौकों ने मैच में समा बांध दिया. ये सूर्यकुमार यादव का आईपीएल सीजन 16 में पांचवा अर्धशतक है. सूर्या ने इससे पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. उन्होंने 12 मैच खेले हैं जहां उन्होंने मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. खबर लिखे जाने तक सूर्या 53 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1657048212627423233?s=20

आपको बात दें कि सूर्या ने पारी के 17वें ओर में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने गुजरात के सबसे सफल गेंदबाजी राशिद खान को स्वीप शॉट लगाते हुए चौके के साथ अपने 50 रन पूर किए. सूर्या ने 47 के स्कोर पर शॉट लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया.

https://twitter.com/mipaltan/status/1657046007182499840?s=20

इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं. अब मुंबई बाकी के 3 ओवर में कितना स्कोर खड़ा करती है ये सूर्या की धमाकेदार बल्लेबाजी पर निर्भर करता है,

GT VS MI की प्लेइंग 11

गुजरात

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
विजय शंकर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
अभिनव मनोहर
मोहित शर्मा
राशिद खान
मोहम्मद शमी
अल्जारी जोसेफ
नूर अहम

मुंबई

इशान किशन (विकेटकीपर)
रोहित शर्मा (कप्तान)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
नेहल वढेरा
टिम डेविड
क्रिस जॉर्डन
विष्णु विनोद
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story