MI VS KKR IPL 2023: मुंबई ने कोलकात्ता को 5 विकेट से हराया, ईशान ने जड़ा अर्धशतक

 
MI VS KKR IPL 2023: मुंबई ने कोलकात्ता को 5 विकेट से हराया, ईशान ने जड़ा अर्धशतक

MI VS KKR IPL 2023: आज आईपीएल (IPL 2023) के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI VS KKR) की टीमें आमने-सामने हैं. मैच में कोलकात्ता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर के शतक (104) रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में मुंबई ने ईशान किशन के अर्धशतक (58) की बदौलत 5 विकेट शेष रहते 17.4 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया.

https://twitter.com/IPL/status/1647598468414988293?s=20

इस मैच में मुंबई की कमान जहां सूर्याकुमार यादव के हाथों में है, वहीं कोलकाता की कप्तानी नितीश राणा कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि केकेआर इस वक्त जहां अंक तालिका में चौथे नंबर पर है, वहीं मुंबई इस वक्त नौवें नंबर मौजूद है. इसलिए केकेआर के पास मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका होगा. वहीं मुंबई भी इस मैच में जीत दर्ज कर अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी.

WhatsApp Group Join Now

मुंबई की पारी- 186/5

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरूआत बेहद शानदार रही.कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज 4.5 ओवर में 65 रन जोड़ डाले. 65 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ईशान ने अपनी तूफानी पारी जारी रखी और महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि इसके तुरंत बाद वो 58 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 6.2 ओवर में 50 रन की साझेदारी कर डाली. इसके बाद तिलक वर्मा (30) रन बनाकर पवेलियन लौट गए.हालांकि सूर्यकिमार यादव का शानदार खेल जारी रहा .उन्होंने 25 गेंदों पर 43 रन की तूफानी पारी खेली.इसके बाद अंत में टिम डेविट ने 24 रन की उपयोगी पारी खेलकर जीत की औपचारिकता पूरी की.

https://twitter.com/IPL/status/1647600460835217408?s=20

ईशान ने जड़ा पचासा

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरूआत बेहद शानदार रही, उसके दोनों ओपनर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़ डाले. हालांकि 65 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए लेकिन ईशान की आतिशी पारी जारी रही. उनकी आथिशबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 22 गेंदों पर अपना अर्धसतक पूरा कर डाला. आउट होने से पहले ईशान ने 25 गेदों पर 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली.

https://twitter.com/IPL/status/1647584057101029376?s=20

कोलकात्ता की पारी- 185/6

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकात्ता की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने महज 11 रन पर अपना पहला विकेट गवां दिया.इसके बाद क्रीज पर आए वेंकटेश अय्यर ने गुरबाज के साथ पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 50 को पार पहुंचाया. लेकिन तभी गुरबाज को पीयूष चावला की गेंद चकमा दे गई और वो पवेलियन लौट गए. इसक बाद क्रीज पर आए नीतिश राणा (5), शार्दूल ठाकुर (13) कोई खास कमाल नही दिखा पाए . उन्हें हरितिक शौकिन ने आउट किया. इसके बाद क्रीज पर आए रिंकू सिंह (18) भी ज्यादा देर तक नही टिक पाए. दूसरी तरफ से वेंकटेश अय्यर ने एक छोर संभाले रखा और शानदार पारी खेलते हुए 51 गेंद पर 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया.हालांकि शतक पूरा होने के तुरंत बाद वो आउट हो गए.इसके बाद आंद्रे रसेल ने आकर अंतिम ओवरों में आकर महज 11 गेंद पर 21 रन की उपयोगी पारी खेली.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई

  • तिलक वर्मा
  • इशान किशन
  • सूर्यकुमार यादव(कप्तान)
  • टीम डेविड
  • निहाल वाधेरा
  • हरितिक शोकीन
  • कैमरून ग्रीन
  • अर्जुन तेंदुलकर
  • पीयूष चावला
  • डी जॉनसन
  • रीले मैरीडिथ

केकेआर

  • रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)
  • एन जगदीसन
  • नीतीश राणा (कप्तान)
  • रिंकू सिंह
  • आंद्रे रसेल
  • सुनील नारायण
  • शार्दुल ठाकुर
  • उमेश यादव
  • वेंकटेश अय्यर
  • लॉकी फर्ग्यूसन
  • वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story